आज यानी कि 1 जुलाई को अगर वेल्‍स की राजकुमारी डायना जिंदा होतीं तो अपना 57वां जन्‍मदिन मना रही होतीं। इस खास मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ दिचास्प बात बतायेंगे।


नाचने और गाने का बहुत था शौक कानपुर। आज यानी कि 1 जुलाई को अगर वेल्स की राजकुमारी डायना जिंदा होतीं, तो अपना 57वां जन्मदिन मना रही होतीं। बता दें कि ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना का जन्म 1 जुलाई, 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में हुआ था। वो अपने घर में सबसे छोटी थीं। बताया जाता है कि जब डायना छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई घर पर ही की और बाद में वे स्कूल में पढ़ने गईं। डायना की पढ़ाई में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी। कहा जाता है कि उन्हें नाचने और गाने का बहुत शौक था।लंदन में किये कई काम
डायना भले ही एक अमीर परिवार की लड़की थीं लेकिन पैसे के मामलों में उन्होंने अपने परिवार का कभी सहारा नहीं लिया। जो भी किया अपने दम पर किया। 'डेलीस्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पैसे कमाने के लिए लंदन में कई काम किये। यहां तक कि उन्होंने दाई, कुक और फिर नाइब्रिज स्थित यंग इंग्लैंड किंडरगार्टन में एक सहायक के रूप में भी काम किया है।14 हीरे जड़े थे अंगूठी में


डायना के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव तब हुआ जब वो ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्स से मिलीं। दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और कुछ दिनों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। 'डेलीमेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी, 1981 को डायना और प्रिंस चार्ल्स की सगाई की बात सामने आई। साथ ही यह भी बताया गया कि डायना को सगाई में जो अंगूठी पहनाई गई, उसकी कीमत करीब 28,000 पाउंड थी। इस अंगूठी की खासियत यह थी कि इसमें 14 हीरे जड़े थे। समाजसेवा के लिए रहती थीं तत्पर29 जुलाई, 1981 को प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी सेंट पॉल्स कैथेड्रल में हुई। इस शाही शादी की खास बात यह थी कि इसे करीब 75 करोड़ लोगों ने देखा था। हालांकि शादी के बाद धीरे धीरे प्रिंस चार्ल्स और डायना के बीच दरारें आ गईं, इसके बाद 28 अगस्त, 1996 को दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि राजकुमारी डायना ने समाज में नेक कामों के चलते जनता में अपनी एक आग पहचान बनाई थी। यह कारण था कि उन्हें ब्रिटेन में ‘पीपल्स प्रिंसेस’ (लोगों की राजकुमारी) भी कहा जाता था।  कार दुर्घटना में हुई मौत

31 अगस्त, 1997 को राजकुमारी डायना की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि उनकी लोकप्रिय इतनी थी कि करीब 2.5 अरब लोगों ने उनकी मौत के समय उन्हें भावभीनी विदाई दी थी।प्रिंसेस डायना के साथ अपनी रिश्तों पर ब्रायन एडम्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे

प्रिंसेस डायना का वेडिंग केक नीलाम हुआ

Posted By: Mukul Kumar