बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर का आज बथर्डे है. 21 मई 1974 को जन्‍मीं अदिति गोवित्रिकर आज बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं. अदिति 2001 में मिसेस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में विनर होने के साथ ही एक रियलिटी शो से और भी ज्‍यादा चर्चित हुई. इसके अलावा इन्‍होंने भेजा फ्राई-2' 'दे दनादन' 'पहेली' जैसी कई फिल्‍मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है. इन सबके साथ अदिति की एक और खास बात है कि वह सोशल साइट्स ट्विटर पर भी ऐक्‍िटव रहती हैं. इतना नहीं इस पर वह समाज और पूरी दुनिया के बारे में क्‍या सोचती है वह भी व्‍यक्‍त करती हैं. आइए जानें अदिति के 5 tweets जो बताती हैं उनकी personality...

बेजुबान जानवरों का दर्द:
अदिति गोवित्रिकर के इस ट्वीट को देखकर उनके अंदर पशु प्रेम की भावना कूट कूट कर भरी है. शायद वह यहीं बयां कर रही है कि लोग कुत्तों व अन्य जानवरों को जंजीरों के सहारे जकड़ कर अपने काबू में रखते हैं. उस टाइम उन जानवरों को कितना दर्द होता है. यह शायद हर कोई नहीं समझ सकता है.

KIND REQUEST: Please DON'T chain ur dogs & leave them lonely & neglected. YOU can HELP: http://t.co/ILHO4SXjiF pic.twitter.com/4ysiv5lQl6

— PETA India (@PetaIndia) April 7, 2015


पति-पत्नी के रिश्तों की अहमियत
:
आज के दौर में पति पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास कमी होती जा रही है. जिसके चलते समाज में बिखराव सामने आ रहा है. ऐसे में अदिति गोवित्रिकर के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि शायद वह यही कहना चाहती है कि इस रिश्तों को संभाल कर चलने में ही भलाई है. जिससे वे भी इस रसियन कपल की तरह इस उम्र मे भी इंज्वाय कर अपनी शादी की 65वीं सालगिरह मनाएं.

Old Russian couple from Khalilov village, Russia, have been happily married for 65 years pic.twitter.com/L0905o51BM

— People Of Earth (@TheEarthPeople) March 26, 2015


बांद्रा में वॉल पेंटिंग:

अदिति अभिनय की कला के साथ ही चित्रकला से भी शायद काफी लगाव करती हैं. उनके टि्वटर पेज पर कई पेंटिग्स हैं. जो अपने अंदर काफी गहनता को छुपाए हुए हैं.

Beautiful#streetart #awesome #bandra pic.twitter.com/jCBO5zzI5D — aditi govitrikar (@aditigovitrikar) March 25, 2015


वॉल पेंटिंग कला प्रेमी:

अदिति गोवित्रिकर ने अपने पेज पर इस पेंटिग के जरिए एक कला प्रेमी की आकृति को दिखाया है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है.

Beautiful #streetart#awesome#bandra pic.twitter.com/cTU0ROM75f

— aditi govitrikar (@aditigovitrikar) March 25, 2015
औरतों की इज्जत:

समाज में औरतों की इज्जत को लेकर भी अदिति जागरूक रहती हैं. औरतों को लेकर उनका शायद यही मानना है कि औरत के बिना समाज अधूरा ळै. ऐसे में हर किसी को अपनी मां, पत्नी, बहन और प्रेमिका समेत औरत से जुडे हर रिश्ते का सम्मान करना चाहिए. उनके इस ट्वीट से साफ झलक रहा है.

Don't forget to tell the women in your life be it your mom, daughter or partner that they are appreciated:) pic.twitter.com/pflmCDV5Aj

— aditi govitrikar (@aditigovitrikar) March 8, 2015Hindi News from Bollywood News Desk 

 

Posted By: Shweta Mishra