क्रिकेट इतिहास में कई कप्तान आए और गए मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिली जो खास कर गए। ऐसे ही एक अनोखे कप्तान थे डगलस जार्डिन जिनका जन्म 23 अक्टूबर को हुआ था। डगलस को बाॅडीलाइन गेंदबाजी करवाने वाला कप्तान माना जाता है।


कानपुर। 23 अक्टूबर 1900 को मुंबई में जन्में डगलस जार्डिन इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलते थे। वैसे तो डगलस को एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था मगर उससे ज्यादा वह एक विवादित टेस्ट कप्तान थे। डगलस से जुड़ा सबसे चर्चित विवाद बाॅडीलाइन गेंदबाजी है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था। डगलस ने अपने गेंदबाजों से ऐसी गेंदबाजी करवाई कि कुछ बल्लेबाज घायल हो गए तो डाॅन ब्रैडमैन जैसे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। आइए पढ़ें पूरी खबर..बाॅडीलाइन' गेंदबाजी बनी नया हथियार
दिसंबर 1932 में इंग्लिश टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। उस वक्त इंग्लिश टीम के कप्तान डगलस जार्डिन थे। डगलस यह सीरीज हर हाल में जीतना चाहते थे। ऐसे में वह नए हथियार के साथ मैदान में उतरे, जिसे 'बाॅडीलाइन' के नाम से जाना जाता है। इस सीरीज से पहले एशेज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन ने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। उस वक्त ब्रैडमैन ने एक सीरीज में 974 रन ठोंक दिए थे। डगलस चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रैडमैन इस प्रदर्शन को न दोहरा पाएं, ऐसे में उन्होंने अपने गेंदबाज हेराॅल्ड लाॅरवुड के साथ ब्रैडमैन को आउट करने की प्लाॅनिंग बनाई। डगलस को पता था हेराॅल्ड काफी तेज गेंदबाज हैं और वह अगर 'बाॅडीलाइन' गेंदबाजी करेंगे तो विपक्षी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाएंगे।लाॅरवुड के लिए लगाई गई थी सुरक्षा


पहला टेस्ट दो दिसंबर को शुरु हुआ जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत लिया। पहले मैच में लाॅरवुड ने अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारु बल्लेबाजों को बेदम कर दिया था मगर उनका असली प्रदर्शन तो दूसरे टेस्ट में दिखा जब लाॅरवुड ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। यह मैच एडीलेड ओवल में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। कंगारु कप्तान बिल वुडफुल अभी कुछ गेंदें ही खेले थे लाॅरवुड की एक गेंद उनके शरीर पर आकर लगी जिसके बाद वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। करीब तीन मिनट तक खेल रुका रहा। मगर बिल ने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा खड़े होकर लाॅरवुड का सामना किया। इस पूरे वाक्ये के बाद इंग्लिश कप्तान ने न सिर्फ हेराॅल्ड को शाबाशी दी बल्कि अगली गेंद के लिए 'बाॅडीलाइन' फील्डिंग भी लगा दी। इसके बाद लाॅरवुड लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने बाॅडीलाइन गेंदबाजी करते रहे। अपने देश के बल्लेबाजों को परेशान होता देख एडीलेड के दर्शक गुस्से में आ गए। मैदान में हूटिंग शुरु हो गई। लाॅरवुड की सुरक्षा के लिए बाउंड्री लाइन पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।बल्लेबाज की टूटी पसलियांमैच के दूसरे दिन भी लाॅरवुड ने अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखी। हद तो तब हो गई जब लाॅरवुड की एक गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ओल्डफील्ड के पसलियों पर जाकर लगी। गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज की पसलियां टूट गईं थीं। इसके बाद तो मानो ऑस्ट्रेलियाई दर्शक बेकाबू हो गए फिर लाॅरवुड को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान से बाहर निकाला। क्रिकेट बाइबिल मानी जाने वाली 'विस्डन' मैग्जीन ने इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे डरावना टेस्ट मैच कहा था। लाॅरवुड ने पांच मैचों की इस सीरीज में कुल 33 विकेट चटकाए थे। यही नहीं 20 बल्लेबाजों को तो उन्होंने डक आउट किया। वहीं महान बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन आठ पारियों में चार बार लाॅरवुड का ही शिकार बने।क्या होती है बाॅडीलाइन गेंदबाजी

आम तौर पर गेंदबाज विकेट के सामने या बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकता है मगर बाॅडीलाइन गेंदबाजी इससे बिल्कुल अलग होती है। इसमें गेंदबाज बल्लेबाज के शरीर को निशाना बनाकर गेंद फेंकता है। इसमें या तो बल्लेबाज को झुकना पड़ता है जिससे चोटिल होने का खतरा रहता है। वहीं अगर वह शाॅट खेलता है तो कैच अाउट होने के पूरे चांस रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंद को लीगल माना जाता है और लाॅरवुड ने उस वक्त इसका खूब फायदा उठाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari