दुनिया में कई होनहार क्रिकेटर हुए मगर 1906 में पैदा हुए इंग्‍लिश खिलाड़ी मॉर‍िस टर्नबुल की बात ही कुछ और थी। यह प्‍लेयर क्रिकेटर के साथ-साथ रग्‍बी और हॉकी प्‍लेयर भी था। साथ ही उन्‍होंने स्‍क्वैश में भी हाथ आजमाया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। आज है 16 मार्च, आज के दिन 1906 में एक ऐसे क्रिकेटर का जन्‍म हुआ था जिसने अपने देश के लिए क्रिकेट भी खेला तो हॉकी भी। यही नहीं वह रग्‍बी टीम का भी हिस्‍सा थे और मौका मिलने पर स्‍क्वैश में भी हाथ आजमाया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं और इस खिलाड़ी का नाम है मॉरिस टर्नबुल। वैसे एक देश के लिए दो खेलों में हिस्‍सा लेने वाले तो कई हैं मगर मॉरिस चार तरह के खेलों में माहिर थे। हालांकि क्रिकेट उनका प्राइमरी स्‍पोर्ट था। यही वजह है कि वह इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम में शामिल हुए और प्‍लेइंग इलेवन में जगह भी बनाई। मॉरिस ने इंग्‍लिश क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्‍ट मैच खेले हैं।

सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान गई जान
टेस्‍ट क्रिकेट के अलावा इस बल्‍लेबाज ने अपने छोटे से करियर में वेल्‍स के लिए रग्‍बी और हॉकी भी खेला। आपको जानकर हैरानी होगी कि मॉरिस ने साउथ वेल्‍स स्‍क्वैश रैकेट चैंपियनशिप में भी हिस्‍सा लिया था। यह सब कुछ उन्‍होंने बहुत कम उम्र में कर लिया था। काफी प्रतिभावान होने के बावजूद मॉरिस किसी एक खेल में दिग्‍गज नहीं बन पाए, इसकी वजह है उनका प्‍लेयर होने के साथ-साथ सेना की नौकरी करना। जी हां मॉरिस इंग्‍लैंड की सेना में मेजर पद पर थे। वह कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। दरअसल1944 में सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान 38 साल की उम्र में उन्‍हें अपनी जान गवानी पड़ी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari