जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दैनिक जागरण ने मानव श्रृंखला के बाद मतदाता जागरूकता के लिए 20 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली जिसने शहर भर के मतदाताओं को जागृत किया.

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: साकची स्थित जुबिली पार्क गेट से गुरुवार सुबह आठ बजे बाइक रैली को सिटी एसपी प्रभात कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसकी अगुवाई माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने की. जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए पप्पू सरदार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बाइक रैली के साथ तीन प्रचार वाहन भी चल रहे थे, जो जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री व पप्पू सरदार द्वारा उपलब्ध कराए गए थे. बाइक रैली जुबिली पार्क के साकची गेट से बंगाल क्लब, कालीमाटी रोड, काशीडीह, भालूबासा, एग्रिको, बारीडीह होते हुए बिरसानगर संडे मार्केट पहुंची. यहां मुखी समाज के सदस्यों ने रैली का स्वागत किया. संडे मार्केट से रैली टेल्को गुरुद्वारा, आजाद मार्केट, टाटा मोटर्स गेट, टिनप्लेट, तार कंपनी, आरडी टाटा गोलचक्कर होते हुए एक बार फिर कालीमाटी रोड की ओर निकली. यहां सागर होटल के पास से रैली काशीडीह की ओर मुड़ी और ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्रिकेट ग्राउंड के पास से गुजरते हुए साकची बड़ा गोलचक्कर तक गई. यहां जमशेदपुर आई हास्पिटल के पास सामाजिक संस्था 'नमन' की ओर से शिविर लगाया था, जहां जलपान की व्यवस्था की गई थी.

गाने-जिंगल जगाते रहे अलख

बाइक रैली में शामिल प्रचार वाहन के अलावा पप्पू सरदार की स्कूटी में भी लाउडस्पीकर बज रहे थे. इसमें मतदाताओं को जागरूक करने वाले गाने-जिंगल सड़क से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे थे. सबसे आगे के प्रचार वाहन में दैनिक जागरण के बनाए जिंगल बज रहे थे, जबकि अन्य वाहनों में भी संदेश दिया जा रहा था कि 12 मई को सभी मतदाता 'पहले मतदान, फिर जलपान' करें.

नमन के शिविर में की सेवा

सामाजिक संस्था 'नमन' ने जमशेदपुर आई हास्पिटल के पास जलपान का जो शिविर लगाया था, उसकी अगुवाई अखिलेश पांडेय ने की. इनके अलावा जिन सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सेवा की, उनमें महेश मिश्रा, अभिषेक पांडेय, जुगुन पांडेय, विक्रम ठाकुर, धीरज कुमार, घनश्याम, विनोद, अनुज मिश्रा, विभाष मजूमदार, रामा राव, राज पासवान आदि शामिल थे.

Posted By: Kishor Kumar