ऐप पर देख सकेंगे अपने उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा
पटना ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पहले चरण के नामांकन की समय सीमा खत्म हो गई है। वहीं दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। इस बीच इस बार का चुनाव कई मायने में इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इस बार चुनाव आयोग आधा दर्जन से अधिक ऐप लांच कर मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया मेें न केवल शामिल करने की कोशिश कर रहा है, बल्कि डिजिटल तौर-तरीकों के जरिये मतदान के पहले की तैयारियों में भी आम लोगों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। जिसके तहत आधा दर्जन से अधिक ऐप लॉन्च कर चुनाव आयोग आम आदमी की रिचआउट बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। सक्षम ऐप पर दिव्यांग करा सकते हैं रजिस्टर
चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदान में शतप्रतिशत लोगों की भागीदारी हो। इसी को लेकर चुनाव आयोग ने सक्षम ऐप लांच किया है। जिसके जरिये दिव्यांगों को कई सुविधाएं दी जानी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार इस ऐप के माध्यम से दिव्यांग अपना रजिस्ट्रेशन कराके उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऐप पर वॉइस असिस्टेंट फीचर के अलावा टेक्सट टू स्पीच फीचर है। जिसके माध्यम से देखने और सुनने में अक्षम मतदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐप पर दिव्यांग जन अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद उस पर चुनाव आयोग संज्ञान लेगा। ऐप पर बूथ पर लाने और ले जाने के लिए भी सुविधाएं की मांग दिव्यांग कर सकेंगे।
अभी तक चुनाव अचार संहिता को लेकर अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद उस पर कार्रवाई होती थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इस बार सी विजिल ऐप लांच कर अचार संहिता उल्लंघन के मामले में आम लोग सीधे इस पर शिकायत कर सकते हैं। ऐप लांच होने के बाद से इस पर कंट्री वाइज 79 हजार शिकायतें दर्ज कराई गई है। जिसमें 58 हजार 500 सौ केस बैनर और पोस्टर को लेकर किया गया था। चुनाव आयोग के दावे के अनुसार शिकायत के 100 मिनट के अंदर इस पर कार्रवाई की गई है। शपथ पत्र पोर्टल पर उम्मीदवारों के विवरण को देख सकते हैं
मतदाताओं के बीच उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण के अलावा क्राइम के केस, उनकी निजी जानकारियां काफी मायने रखती है। क्योंकि इससे एक मतदाता काफी हद तक अपनी राय निर्धारित करता है। चुनाव आयोग ने इस बार शपथ पत्र पोर्टल लांच किया है। जिसपर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के आधार पर उम्मीदवारों के शपथ पत्र आपको पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जायेगा। उम्मीदवारों के पूरी प्रोफाइल आप यहां पर देख कर अपनी राय को निर्धारित कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करा सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नामिनेशन ऐप्लीकेशन नामक ऐप बनाया है। ऐप में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमानत राशि जमा करने का विकल्प भी दिया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर आवेदन की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।