PATNA NEWS बिना भगवत कृपा के कोई भी कार्य सफल नहीं होता
पटना ब्यूरो। बैंक रोड स्थित दादी मंदिर में मित्तल परिवार द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन के पांचवे दिन की कथा प्रारम्भ हुईं। मुख्य यजमान सुशील मित्तल एवं तारा देवी मित्तल ने व्यास गद्दी एवं व्यास गद्दी पर बैठे आचार्य चंद्रभूषण मिश्र की पूजा की। मौके पर मित्तल परिवार के सुंदर लाल एवं अलका मित्तल, पंकज मित्तल, कुसुम मित्तल, प्रमोद मित्तल एवं नीलम मित्तल, अमित एवं जया मित्तल ने भी इसमें भाग लिया। दोपहर बाद आज पांचवें दिन की भागवत कथा का प्रारम्भ करते हुए शास्त्रोपासक आचार्य डॉ चंद्रभूषण मिश्र ने श्रीकृष्ण लीला की विवेचना करते हुए बताया कि भगवान् को प्राप्त करने के चार तरीके हैं नाम, रूप, लीला और धाम। लीला के द्वारा भगवान् श्रीकृष्ण जन समाज को आकर्षित कर भगवता से जोडऩे का काम करते हैं। आचार्य ने बताया कि चाहे जितना भी बाहरी सपोर्ट मिले परन्तु बिना भगवत कृपा के कोई भी जीवन और कार्य सफल नहीं होता है।