कदमकुआं थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.


पटना (ब्यूरो)। एटीएम में रुपये निकासी करने पहुंचे सालिमपुर निवासी रंजय कुमार की मदद के नाम पर ठगों ने उनके खाते से 65 हजार रुपये निकाल लिए। कदमकुआं थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पीडि़त ने पुलिस को बताया एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालने गए थे। इसी दौरान कार्ड मशीन में फंस गया। उसी समय एक आदमी अंदर आया और पूछा कि रुपया निकल रहा है क्या? तब उन्होंने बताया कि मशीन में उनका कार्ड फंस गया है। तब उसने उन्हें एक नंबर दिया, जिस पर संपर्क करने को कहा। बोला कुछ दूरी पर खड़े रहिए। उसके बाद पिन नंबर डालकर इंटर और कैंसिल दबाए। इसके बाद भी कार्ड नहीं निकला। इसके बाद बोला कि गार्ड फोन नहीं रिसीव कर रहे, जो दिनकर गोलंबर स्थित बैंक के गार्ड से बात कीजिए। इसी बीच उनके खाते से रुपये निकासी का मैसेज आने लगा। बाद में पता चला कि मशीन में कार्ड भी नहीं था और वह आदमी भी जा चुका था।

Posted By: Inextlive