पावर एक्सचेंज से होगी बिजली की खरीदारी
- पूजा के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति को की होगी व्यवस्था
- बिजली संबंधी छोटी से छोटी शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई होगी। PATNA : राजधानी में दशहरा, मुहर्रम और प्रकाशोत्सव में बिजली की समस्या से पटनाइट्स को अब जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि बिजली विभाग ने अगले सात दिनों के लिए चार सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली क्रय करने का निर्णय लिया है। बिजली की खरीददारी पावर एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार त्योहारों को ध्यान में रख दीवाली और छठ के समय भी इस तरह के इंतजाम किए जाएंगे। लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष काम करेगा। इसी तरह डिवीजन के स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जाएगा। बिजली संबंधी छोटी से छोटी शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई होगी।वहीं पटना सिटी में प्रकाशोत्सव के दौरान तख्त हरमंदिर साहिब व आसपास के इलाकों में ¨रग मेन सिस्टम के तहत विद्युत आपूर्ति की जाएगी। जनवरी में होने वाले प्रकाशोत्सव को ध्यान में रख बिजली कंपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। प्रकाशोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति रहे इस बात को ध्यान में रख ग्रिड की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। संपतचक ग्रिड की क्षमता फ्क्भ् एमवीए से बढ़ाकर भ्00 एमवीए की जा रही है। वायर कंडक्टर को बदला जा रहा है। अतिरिक्त फीडर भी लगाए जा रहे हैं।