जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जि़ला में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.


पटना ब्‍यूरो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जि़ला में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पटना की स्वीप आइकॉन लोकगायिका डॉ। नीतू कुमारी नवगीत द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है।
शुक्रवार को रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के सहायक कर्मियों एवं शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान में जिला जनसंपर्क अधिकारी लोकेश कुमार झा एवं स्वीप आइकॉन डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने भाग लिया.इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो। शिव नारायण सिंह उपस्थित रहे.रेडियंट स्कूल की प्राचार्या मनीषा सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा.सहायक कर्मियों के मन में मतदान से संबंधित जितनी भी भ्रांतियां थी,उनके मन में उठने वाले अनगिनत प्रश्नों के जवाब लोकेश कुमार झा ने दिए और मतदाता पहचान पत्र बनाने से लेकर कैसे मतदान किया जाए तक कि विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी सहायक कर्मियों को दिया.इस अवसर पर डीपीआरओ, पटना लोकेश कुमार झा ने बिहार को जनतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के मार्ग-दर्शन में सघन रूप से मतदान जागरूकता का कार्य पूरे जिले में किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से पटना के सभी निर्वाचकों से इस चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया।नीतू कुमारी नवगीत ने सभी कर्मियों को मतदान हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने अपनी जिंगल गीत एवं जागरूकता गीत के माध्यम से सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive