PATNA NEWS मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव के लिए मतदान आज
पटना ब्यूरो। मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित कैबिनेट चुनाव शनिवार को होगा। 21 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए छात्राओं के बीच आखिरी कैंपेनिंग की। 24 अगस्त को चुनाव होगा इसमें तीनों इयर की छात्राएं भाग लेंगी। प्राचार्या नमिता कुमारी ने बताया कि चुनाव का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा। इसी दिन रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी। बता दें कि कुछ पदों पर पहले से ही छात्राएं निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं। उनके नामों की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी। वोट करने आने वाली छात्राओं को इस दिन 4 अटेंडेंस मिलेंगे।
सोशल मीडिया पर देर रात तक चला कैंपेनिंग
उम्मीदवारों ने कैंपेनिंग के आखिरी दिन छात्राओं के साथ नारे लगाये और छात्राओं को वोट करने की अपील करते हुए अपने एजेंडा के बारे में बताया। उन्होंने कक्षाओं में टीचर्स की अनुमति लेकर अपनी बात छात्राओं के समक्ष रखी। शाम चार बजे के बाद कैंपेनिंग समाप्त हो गई। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्टर और मीम के जरिए रात 12 बजे तक छात्राओं ने कैंपेनिंग की।
क्लास नहीं होगा सस्पेंड
जहां पहले इलेक्शन के दिन छात्राओं की कक्षाएं सस्पेंड होती थीं और उन्हें अटेंडेस मिलता था, लेकिन इस बार छात्राएं अपनी कक्षाएं करेंगी और इसी बीच अपना वोट डालेंगी। वोट करने का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक है। इसके साथ ही जहां पहले स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाले इस इलेक्शन में प्रथम और द्वितीय वर्ष की ही छात्राएं भाग लेती हैं लेकिन इस बार से तीनों वर्ष की छात्राएं भाग लेंगी।
वोट करते वक्त आइकार्ड पहने होना अनिवार्य है। इस बार 40 से ज्यादा छात्राओं ने नॉमिनेशन किया था, जिसमें चार पदों के लिए निर्विरोध चयन गया है, जिसे इलेक्शन वाले दिन रिजल्ट के साथ बताया जायेगा। इनमें स्पोटर्स सेक्रेटरी, असिस्टेंट स्पोटर्स सेक्रेटरी, साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी और असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी हैं। 24 अगस्त को नौ पदों के लिए इलेक्शन आयोजित किया जायेगा। प्राचार्या ने बताया कि नॉमिनेशन में जिन छात्राओं का चयन हुआ है, उनकी लिस्ट जारी कर दी गयी है। इन पदों के लिए होगा इलेक्शन
जेनरल सेक्रेटरी- 2 उम्मीदवार, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी-3 उम्मीदवार, ट्रेजरर-2 उम्मीदवार, कल्चरल सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार, कॉमनरूम सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार।
ये छात्राएं हैं उम्मीदवार
पद नाम विभाग
जनरल सेक्रेटरी: रितम्भरा रॉय, बीए
जनरल सेक्रेटरी: शगुन श्रीजल, बीए
असि। जनरल सेक्रेटरी: कुमारी जाह्नवी, बीकॉम
असि। जनरल सेक्रेटरी: सोनल प्रिया, बीए
असि। जनरल सेक्रेटरी: मुस्कान श्रीवास्तव, बीएसडब्ल्यू
ट्रेजरर: खुशी कुमारी, बीए कल्चरल सेक्रेटरी: आस्था, बीबीए
कल्चरल सेक्रेटरी: ज्योति किरण, बीए
असि। कल्चरल सेक्रेटरी: अनुभवी प्रसाद, बीए
असि। कल्चरल सेक्रेटरी: सुनिधि सुमन, बीए सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी: शिवानी सिंह, बीए
सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी: हिया वैभवी, बीए असि। सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी: मान्या सिंह, बीकॉम
असि। सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी: स्वाति, बीए असि। सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी: हिबा फातिमा अंसारी, बीएससी
कॉमनरूम सेक्रेटरी: अमीषा कुमारी, बीए कॉमनरूम सेक्रेटरी: जयश्री शर्मा, बीए
असि। कॉमनरूम सेक्रेटरी: विशाखा कुमारी, बीए असि: कॉमनरूम सेक्रेटरी: सुमेधा, बीएससी
असि: कॉमनरूम सेक्रेटरी: खुशी रानी, बीकॉम