वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है यानी टेडी डे. टेडी बियर एक ऐसा तोहफा जो प्यार का अहसास कराता है.


पटना ब्यूरो। वेलेंटाइल वीक चल रहा है, यह वीक कपल के लिए बेहद खास होता है। आज वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है यानी टेडी डे। टेडी बियर एक ऐसा तोहफा जो प्यार का अहसास कराता है। इसकी कोमलता हमें उस उसे गले लगाने का विवश कर देता है। यही कारण है कि इस तोहफे को न केवल बच्चे बल्कि बडत्रे भी पसंद करते हैं। अब तो युवा अपने ग्रैंड पेरेंट्स को भी बच्चों की तरह ही टेडी बियर गिफ्ट करना पसंद करते हैं। इंडियन और इंपोटेंड फर वाले टेडी के कलेक्शन उपलब्ध है। इसकी कीमत 100 से 5000 रुपये के बीच है। टेडी वाले रिंग भी युवाओं को पसंद आ रही है, जिसकी कीमत 50 रुपये है। बाजार में पांच फीट के टेडी भी उपलब्ध हैं, जो 1500 —3500 रुपये में उपलब्ध है। इस बाजार में फ्रूट शेप टेडी भी आकर्षित कर रहे हैं।


हर टेडी का खास अर्थ

हर टेडी का एक खास अर्थ होता है। रंगों के अनुसार टेडी कुछ कहते हैं। लाल रंग का टेडी प्यार को दर्शाता है.वहीं पिंक टेडी बिना शर्त प्यार, करुणा और स्नेह को दर्शाता है। व्हाइट टेडी मासूमियत का प्रतीक है। इसे दोस्तों के बीच रिश्तों की नयी शुरुआत के लिए भी दिया जाता है। ब्लू टेडी श्तिो के अटूट बंधन का संकेत देता है। सर्जना चौक स्थित विक्रेता नीरज कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में 100 से 3500 रुपये के टेडी उपलब्ध है। इस बार कैरेक्टर और फ्रूट शेप टेडी की डिमांड ज्यादा है।

चॉकलेट डे किया सेलिब्रेटशुक्रवार को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया गया। मार्केट में स्पेनिश, अमेरिकन, मोरक्कन, मेक्सिकन और इटेलियन चॉकलेट्स की डिमांड इस बार ज्यादा रही। वहीं कपल्स ने पसंदीदा चॉकलेटस और हैंपर्स गिफ्ट किए। सुवाओं के बीच चौकलेट्स नट्स, डार्क चॉकलेट, चॉकलेट चिप्स, चॉकलेट क्रंच और चॉकलेट चोकों को अपने प्रियजनों को बतौर गिफ्ट में दी।

Posted By: Inextlive