कंपाउंडर की मौत पर किया हंगामा
पटना (ब्यूरो)। पटना जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंर्तगत पहाड़ी पर स्थित एचएम फोर्ट अस्पताल के कंपाउंडर यशराज उर्फ भोला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि भोला की हत्या की गई है, जबकि निजी अस्पताल के संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि कंपाउंडर की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं बाईपास थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। गायब है अस्पताल संचालक
घटना के बाद से अस्पताल बंद कर संचालक गायब है। परिजनों द्वारा शाम तक प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई थी.दोपहर में एचएम फोर्ट हॉस्पिटल के कंपाउंडर यशराज की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर विरोध जताया। सूचना पाकर पहुंची बाईपास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। कंपाउंटर के पिता रामजी कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे पुत्र यशराज पहाड़ी पर स्थित अस्पताल में काम करने गया था। बुधवार की दोपहर तक नहीं लौटने पर लगभग 12 बजे परिजनों ने संचालक के मोबाइल पर लगभग आधा दर्जन बार फोन किया। इसके बाद संचालक ने बताया कि करंट लगने से कंपाउंडर यशराज की मौत हो गई है।
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामाइस घचना की सूचना मिलते ही परिजन घबराकर अस्पताल पहुंचे। कंपाउंडर की हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोशित नागरिकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। पिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले रुपये के लेनदेन को लेकर अस्पताल संचालक के भाई से झगड़ा होने के बाद मंगलवार को षड्यंत्र के तहत पुत्र की हत्या की गई है। पुत्र का मुंह जला और सिर फटा हुआ है। नाक-कान से खून बह रहा था।अस्पताल संचालक ने मोबाइल पर फोन करके बताया था कि करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हुई है। वहीं स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा