पटना में सब्जियों की आसमान छू रही कीमतों ने इन दिनों किचन का जायका बिगाड़ दिया है. टमाटर के साथ ही प्याज आलू और हरी सब्जियों सब्जियों की कीमतों में भी आग लग गई है. लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि आवक में आई कमी और बारिश की वजह से सब्जी के दाम बढ़े हैं.

पटना ब्‍यूरो। पटना में सब्जियों की आसमान छू रही कीमतों ने इन दिनों किचन का जायका बिगाड़ दिया है। टमाटर के साथ ही प्याज, आलू और हरी सब्जियों सब्जियों की कीमतों में भी आग लग गई है। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि आवक में आई कमी और बारिश की वजह से सब्जी के दाम बढ़े हैं। महंगाई के कारण आमजन को सब्जी खरीदने में ही पसीने छूट रहे हैं। टमाटर दिन प्रतिदिन और लाल हो रहा है तो प्याज खूब आंसू निकाल रहा है।

आवक कम होने से बढ़ी सब्जियों के दाम
मीठापुर सब्जिमंडी सब्जियों के थोक कारोबार करने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि सब्जियों की आवक कम होने की वजह से रेट बढ़ा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाले प्याज बंद हो गए हैं। जिस वजह दूसरे राज्यों पर डिपेंड होना पर रहा है। प्याज की तीन हजार रुपए क्विंटल खरीदारी हो रही है। फुटकर बाजार तक पहुंचते-पहुंचते पांच हजार रुपए क्विंटल तक पहुंच जाता है। यही हाल टमाटर से लेकर, आलू, गोभी, बैंगन, गाजर, मूली, करेला, साग आदि सब्जियों के दाम बढ़े हैं। दूसरी ओर बारिश के कारण प्रभावित हुई हरी सब्जियों से सभी दाम में वृद्धि हुई है।


आम पब्लिक की जेब पर सीधा असर
आलू, प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम बढऩे का इफेक्ट सीधे तौर पर आम पब्लिक की जेब पर पड़ रहा है। राजीव नगर में सब्जी खरीदारी के लिए आईं टीचर अनिता ने बताया कि पिछले साल 100 रुपए की सब्जी खरीदती थीं तो दो टाइम चल जाता था। अब 100 रुपए में एक टाइम की सब्जी हो पाती है। उन्होंने ने बताया कि प्याज और टमाटर के महंगे होने से सब्जियों के स्वाद भी बिगड़ गया है। बाजार में 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है। आलू भी 40 रुपए प्रति किलो हो गया है।


सब्जियों के दाम (प्रति किलो)
आलू - 40 रुपए
हरीमिर्च- 120
प्याज- 50
शिमला मिर्च-200
टमाटर - 80
साग - 40
लौकी -40
बैगन -60
फूल गोभी -150
पत्ता गोभी- 60
तरोई - 40
खीरा -40
कद्दू -40
आलू -40
नींबू - 6 रुपए पीस

वर्जन
आलू प्याज के आवक कम होने और बारिश की वजह से हरी सब्जियों का पैदावार कम हुआ है। जिस वजह से मंडी में सब्जियां कम आ रही हैं। इस वजह से दाम बढऩा स्वभाविक है।
-अनुज कुमार, थोक व्यापारी, मीठापुर सब्जी मंडी

Posted By: Inextlive