एस.एस.प्रिपेट्री स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.


पटना ब्‍यूरो। एस.एस.प्रिपेट्री स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए शिक्षक सबिता राय, रौनक कुमारी, वंदना कुचारी विद्यालय के निदेशक सुदर्शन सिंह, प्राचार्या मंजू सिंह एवं मुख्य अतिथि कुमार मानव को कलम भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के निदेशक सुदर्शन सिंह ने बच्चों शिक्षक और शिष्य के महत्व को बताया और सही मार्ग पर चलने की सीख दी। उक्त कार्यक्रम में अहसास कलाकृति के सचिव एवं नाट्य निर्देशक कुमार मानव ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में गुरु महत्व बहुत महत्वपुर्ण है जो गुरु को सम्मान देते हैं और उनसे आशीष प्राप्त करते हैं वे निश्ििचत तौर पर सफल होते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए गुरु के सानिध्य में रहना आवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। जिसमे भाग लिया विराज, रुद्रांश, आरती, सुमित प्रिंस, श्रीजा, रितिका, पीहू, शिवम, आयुषी, युवराज तथा आयुष ने।

Posted By: Inextlive