- दो गुटों की लड़ाई में चार स्टूडेंट्स घायल

- पटना कॉलेज के दो स्टूडेंट्स गंभीर हालत में

PATNA: पांच से रात के नौ बजे तक अशोक राजपथ एक बार फिर से स्टूडेंट्स के हाथों बेबस हो गया था। एक बार फिर से स्टूडेंट्स के हंगामे और मारपीट की वजह से अशोक राजपथ को अपनी रफ्तार रोकनी पड़ गयी। एक साथ दो घटनाओं ने रात नौ बजे तक अशोक राजपथ को अस्त-व्यस्त कर रखा था, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी से लेकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। मामला पीयू से शुरु हुआ, जो बाद में एनआईटी और मिंटो के बीच और बवाल मचा दिया।

पहले न्यू हॉस्टल व जैक्सन में हुई मारपीट

पटना यूनिवर्सिटी के न्यू हॉस्टल व जैक्सन हॉस्टल स्टूडेंट्स के बीच मारपीट हुई, जिसमें न्यू हॉस्टल के आनंद जो कि पटना कॉलेज के पार्ट थर्ड का स्टूडेंट है उसका सिर फटा। यह घटना पटना कॉलेज के ठीक गेट के सामने हुई। हालांकि मूर्ति न्यू हॉस्टल के स्टूडेंट्स बिठाते हैं। विसर्जन में जैक्सन हॉस्टल के स्टूडेंट्स हेल्प करने के लिए साथ में जाते हैं, लेकिन आपसी रंजिश ने ऐसा बवाल मचाया कि इसमें कई स्टूडेंट घायल हो गए। फौरन पीएमसीएच ले जाना पड़ा।

एनआईटी स्टूडेंट्स से भिड़े स्टूडेंट्स

एनआईटी और मिंटो हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच भी मूर्ति विसर्जन को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें पटना कॉलेज पार्ट थर्ड के स्टूडेंट्स नीतीश कुमार को सर में चोट आई है। चार स्टूडेंट्स भी घायल हो गये हैं। मौके से मिटों हॉस्टल के करीब सारे स्टूडेंट्स भाग खड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचकर डीएसपी बलराम चौधरी ने मामले को शांत कराया। घटना एनआईटी गेट के पास हुई। जिस समय मिंटो हॉस्टल से मूर्ति लेकर आ रही थी। उसी दौरान एनआईटी हॉस्टल के स्टूडेंट्स भी मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी बीच दोनों में मारपीट हुई।

> Posted By: Inextlive