Patna News : इस तालाब को निगल गयी ये सड़क!
पटना (ब्यूरो)। एक तरफ बिहार सरकार जल, जीवन और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तालाब खुदवाने वाले आम लोगों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। दूसरी ओर पटना के भूपतिपुर चौक स्थित पुराना तालाब जहां छठ पूजा में हजारों श्रद्धालु भगवान सूर्य को अघ्र्य देते थे उसे भर कर कच्ची सड़क बना दी गई है। सड़क निर्माण में मिट्टी इस कदर डाल दी गयी है कि तालाब नाले का रुप ले लिया है। अब लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक आते ही स्थानीय लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि इस बार भगवान सूर्य को अघ्र्य कहां देंगे। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में पढि़ए ये रिपोर्ट
पिछले 100 वर्ष से हो रही पूजा
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूपतिपुर चौक स्थित विग्रहपुर तालाब में छठ पूजा पिछले 100 वर्ष हो रही है। इस बार सड़क निर्माण की वजह से तालाब के 90 परसेंट हिस्से में मिट्टी भर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तालाब में छठ पूजा के दौरान मीठापुर, भूपतिपुर व बेउर समेत दर्जनों इलाकों के करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए पहुंचते थे। करीब एक हजार से अधिक लोग भगवान सूर्य को अघ्र्य देते थे। लेकिन तालाब का अस्तित्व खतरे में आने की वजह से छठ पूजा में कहां अध्र्य देंगे अब इसकी चिंता श्रद्धालुओं को सताने लगी है।
भूपतिपुर चौक स्थित तालाब में सड़क निर्माण की वजह से तालाब के अधिकांश भाग में मिट्टी भरने से अब आलम ये है कि तालाब नाले में तब्दील हो गया है। तालाब का नामोनिशान मिट गया है। आसपास गंदगी व कचरे का अंबार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना नगर निगम अगर इस नाले का उद्धार भी करती है तब भी इसमें छठ पूजा करना संभव नहीं होगा। पानी पूरी तरह से सड़ गया है। लोग कचरा इतना फेंक दिए हैं कि चारो ओर दुर्गंध कर रहा है।
सड़क निर्माण के क्रम में मिट्टी भरने के बाद जितना पानी बचा उसे साफ-सफाई की आवश्यकता है। लेकिन पटना नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए तालाब नाले बदल गया है।
-अनिल राज, पब्लिक इस तालाब को सरकारी तालाब के नाम से जानते थे। वर्षों से यहां छठ पूजा होती थी। अब सरकार ही तालाब की जमीन पर सड़क निर्माण कर रही है। इस बार छठ पूजा में अघ्र्य देने में समस्या होगी।
-बेबी, पब्लिक
यहां वर्षों से छठ पूजा होती रही है। आसपास के कई इलाकों से लोग आते थे। पटना नगर निगम द्वारा साफ-सफाई भी होती थी। लेकिन अब तालाब ही नहीं है तो अघ्र्य कहां देंगे।
-विनोद कुमार, पब्लिक
- राजू, पब्लिक
भूपतिपुर और आसपास के छठ व्रती कहां अघ्र्य देंगे इसकी चर्चा अगले मीटिंग में डीएम के पास की जाएगी। कोई न कोई समाधान अवश्य निकलेगा।
-राजन सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम भूपतिपुर चौक तालाब एक नजर में
-तालाब भर कर बन रही सड़क।
-10 परसेंट बचे तालाब का हिस्सा ले लिया नाले का रूप।
-तालाब के आसपास गंदगी का अंबार।
-पटना जिला प्रशासन की अगली मीटिंग में तय होगा व्रती छठ कहां करेंगे।
-छठ व्रतियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से हो सकती है वैकल्पिक व्यवस्था।