बिना लक्ष्य सफलता नहीं मिलती, लक्ष्य जरूर तय करें
पटना (ब्यूरो)। लाइफ बदलने के लिए कुछ ही समय लगता है। अगर आपका दिमाग नया नहीं सोचेगा तो आप भीड़ का हिस्सा बना कर रह जाओगे। जब भी हम कुछ नया करते हैं तो सामने समस्याएं जरूर आती हैं इससे घबराना नहीं चाहिए। यदि आप किसी काम को तन्मयता से करते हो तो उसमें सफलता शत प्रतिशत मिलती है। उक्त बातें बुधवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से आयोजित करियर पाथवे सेमिनार में एक्सपर्टस ने स्टूडेंट्स से कहा। कहा कि डिग्री से कोई फर्क नहीं पड़ता। सफलता पाने के लिए लक्ष्य जरूर निर्धारित करें, क्योंकि बिना लक्ष्य सफलता नहीं मिलती है। एक्सपर्ट ने बच्चों को कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हुए कई तरह से स्टूडेंट्स के दिमाग को परखा और कैसे सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इस पर स्टूडेंट्स को विस्तृत जानकारी दी।
लीडरशिप स्ट्रेटजी को जानें
मोटिवेशनल स्पीकर और मेमोरी ट्रेनर डॉ। तुषार चेतवानी ने बच्चों को सक्सेस के टिप्स देते हुए कहा कि अगर अपना गोल अचीव करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया से दूरी बना लें। सोशल मीडिया आपको अपने टारगेट को अचीव करने से डिस्ट्रैक्ट कर सकता है। आप पोमोडोरो टेक्निक के अनुसार स्टडी स्टडी करें। उन्होंने बताया कि अगर आप स्टडी कर रहे हैं तो 25 मिनट के बाद 5 मिनट का ब्रेक लें। ये मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतर है। वहीं स्टडी के साथ किसी एक गेम में रुचि बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा, बच्चों को आज पता चला है कि वह कैसे अपनी पढ़ाई बिना टेंशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को साइकोमेट्रिक टेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जहां इंस्टीट्यूट वाले इस टेस्ट के लिए बहुत चार्ज कर रहे हैं, वहीं, अमृता यूनिवर्सिटी ने ये टेस्ट आप लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया है। बच्चों को वीडियो के माध्यम से लीडरशिप स्ट्रेटजी को समझाया।
अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर और कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि अगर आप ग्रुप स्टडी करते हैं, तो समय—समय पर टेस्ट सर्वे भी कर सकते हैं। तीन स्टूडेंट्स का ग्रुप बेहतर होता है। मैंने भी ग्रुप स्टडी की। मेरे साथी ने मुझे बताया कि आपका फिजिक्स बहुत अच्छा है, जिसमें में 60 में से 50 नंबर थे। मैंने अपना फोकस भी उसी ओर कर दिया। ग्रुप स्टडी कंप्टीशन की तैयारी का अच्छा ऑप्शन है।
इंजीनियरिंग और मेडिकल में बेहतर कॅरियर
कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट एमबीबीएस और जेईई के अलावा कई क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैथ स्ट्रीम के बच्चों के लिए अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से कई कैंपेन चलाए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस, बिग डाटा, डाटा साइंस, एआई एंड रोबोटिक, साइबर सिक्योरिटी, लॉक चैन इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और इंटरनेट थिंक जैसे कोर्स यहां उपलब्ध है। बायो के स्टूडेंट बीएसी एनेस्थिसिया टेक्नोलॉजी, बीएसई कार्डियो वस्क्यूलर टेक्नोलॉजी, बीएसई क्लीनिकल, न्यूट्रिशियन, डाइटेटिक्स, एंड फूड साइंस, बीएसई इमरजेंसी, मेडिकल टेक्नोलॉजी, बीएसई डायलसिस थेरेपी, बीएसई ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बीएसई रेस्पिरेटरी, बीएसई कार्डिक परफ्यूजन टेक्नोलॉजी, बीएसई ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी आदि कोर्स चल रहे हैं, जिसमें इंटर के बाद स्टूडैंट अपना कॅरियर बना सकते हैं। यह सभी कोर्सेज साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए बेहतर हो सकते हैं।
यह टीचर हुए सम्मानित
मो। अशरफ इमाम, जीसस एंड मैरी
राजकुमार पंडित, जीसस एंड मैरी
अर्चना ठाकुर, जीसस एंड मैरी
शिप्रा रस्तोगी, मे फ्लावर स्कूल
रंधीर कुमार, मे फ्लावर स्कूल
अमित मिश्रा, मे फ्लावर स्कूल
अरविंद कुमार, मे फ्लावर स्कूल
पूनम पांडेय, ओपन माइंड ए बिरला स्कूल
रेणू सिन्हा, बांकीपुर गर्ल्र्स हाई स्कूल
ममता कुमारी, बांकीपुर गर्ल्र्स हाई स्कूल
डॉ। एसके सिन्हा, शिवम कॉन्वेंट
संजीव कुमार, एसजीएन स्कूल
अजीत कुमार, एसएनयू स्कूल
डॉ। रेणु कुमारी, गंगा देवी महिला महाविद्यालय
डॉ। आरती कुमार, गंगा देवी महिला महाविद्यालय
विजय सिन्हा, ईसीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
नज्मा खानम, ईसीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
एसबी मिश्रा, ज्ञान निकेतन
एस श्रृति, ज्ञान निकेतन गल्र्स स्कूल
पूजा एन शर्मा, जीसस एंड मैरी
युगल किशोर शर्मा, ज्ञान निकेतन गल्र्स स्कूल
सुधीर चौबे, ज्ञान निकेतन
करण कुमार, ज्ञान निकेतन
उमानाथ, किड्स वाटिका इंटरनेशनल स्कूल,
सोनू कुमार, ब्राइट फ्यूचर करियर इंस्टीच्यूट
सोनम कुमारी, गंगा देवी महिला महाविद्यालय
हीना खातून, बांकीपुर गल्र्स हाईस्कूल
अनुराधा कुमारी, बांकीपुर गल्र्स हाईस्कूल