स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए किया प्रोत्साहित


पटना ब्‍यूरो विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के निदेशक, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। बीबी भारती और निदेशक सह वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ। संतोष कुमार ने लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या और इसके स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में जागरूक करना था.इस मौके पर डॉ। भारती ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे देश और राज्य के लिए एक गंभीर खतरा है। यह सब हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। बढ़ती जनसंख्या से संक्रामक रोगों का प्रसार बढ़ जाता है, क्योंकि लोग घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं। यह पोषण संबंधी कमियों और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म दे सकता है.वहीं डॉ। संतोष कुमार ने कहा कि हमें परिवार नियोजन के महत्व को समझने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए छोटे परिवार रखने की आवश्यकता है। इस आयोजन का मकसद भी बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने लोगों को परिवार नियोजन के तरीकों और जन्म नियंत्रण के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए शिक्षित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। लोग डॉक्टरों के संबोधन को ध्यान से सुना और उनके सवालों के जवाब भी पाए।

Posted By: Inextlive