PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस गंगा ब्रिज में केन्द्र सरकार की एक कौड़ी भी नहीं लग रही है. 2019 के अंत तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. राघोपुर एवं दियारा के निवासियों ने जमीन देने में उदारता बरती है. कुछ गांव बचे हुए हैं वह भी सहमत हो रहे हैं.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्जीविशन रोड में फ्लाई ओवर का काम पूरा हो गया है। अगले रविवार को उसका उद्घाटन होगा। कहा कि शराबबंदी के पूर्व हमने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस के नेताओं से बातचीत की थी। कहा कि देश में पहली बार बिहार में एक मई से लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू होगा. 

 

दियारा नहीं रहेगा राघोपुर

सीएम ने कहा कि हम गांव को इतना स्मार्ट बनाएंगे कि लोग स्मार्ट सिटी की तरफ झांकने भी नहीं जाएंगे। कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर छह लेन गंगा ब्रिज का कार्यारंभ होने से राघोपुर दियारा नहीं रहेगा बल्कि एक नया शहर बन जाएगा। आज की तारीख में दुनिया में कच्ची दरगाह से बिदुपुर छह लेन गंगा ब्रिज सबसे लंबा पुल होगा। कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम तेजस्वी है, काम भी वैसा ही चल रहा है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब हम विधायक थे तो रोड बनाने की बात कहते थे तो लोग कहते थे कि दियारा में रोड कैसे बनेगा। लालू राज में काम शुरू हुआ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे आगे बढ़ाया. 

 

खाली हाथ नहीं आना चाहता था : तेजस्वी यादव

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बाद पहली बार आया हूं। खाली हाथ नहीं आना चाहता था इसलिए देर हुई आने में। चुनाव से पूर्व मैंने वादा किया था कि यहां घर बनाएंगे, वो वादा पूरा करूंगा। राघोपुर में घर बनाऊंगा। कहा कि हम इस क्षेत्र को इंडस्ट्री हब के रूप में देखना चाहते हैं.इस अवसर पर परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, श्रम संसाधन मंत्री  विजय प्रकाश, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चैधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, सहित कई अफसर भी मौजूद रहे।

 

अभिभावक की भूमिका में दिखे लालू प्रसाद

ढाई दशक पुराने रिश्ते की डोर थामे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद राघोपुर में अभिभावक की भूमिका में दिखे। मंच पर पहुंचते ही लालू ने कमान संभाल ली। मुख्यमंत्री  के पहुंचने के बाद मंच पर खड़े होकर अभिभावक की भूमिका में उनका अभिवादन किया और फिर उन्हें गले लगाकर जनता से मुखातिब हुए। पूरे समारोह के दौरान लालू की नजर हर ओर थी और बीच-बीच में वे कार्यक्रम के संचालक को दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. 

 

कार्यक्रम का निर्धारित समय 1:00 बजे था। करीब आधे घंटे पहले साढ़े बारह बजे लालूके छोटे बेटे तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे। उसके बाद तेजप्रताप यादव। पांच मिनट बाद ही लालू प्रसाद मंच पर पहुंचे। उनकी नजर महिला दीर्घा की ओर गई। कुछ महिलाएं खड़ी दिखीं तो तुरंत लालू ने कार्यक्रम का संचालन कर रही महिला को बुलाकर कहा कि महिलाओं के लिए कुर्सी की व्यवस्था की उदघोषणा करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे जबकि लालू, तेजस्वी एवं तेजप्रताप समेत अन्य मंत्री सड़क मार्ग से यहां पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive