ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंद लोगों के चेहरे
पटना (ब्यूरो)। साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश की ओर से पटना के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तथा जहानाबाद जिला के रघुनाथगंज सूर्य मंदिर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 101 जरूरतमंद लोगों को संस्थान की ओर से कंबल दिया गया। कंबल पाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। सामयिक परिवेश संस्थान की संस्थापक और अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा का संदेश भी इस अवसर पर सभी लाभुकों को पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में ममता मेहरोत्रा ने कहा कि सेवा की भावना महत्वपूर्ण होती है। हम सभी को एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। अभी बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है और इस ठंड में गर्म कपड़े एवं रजाई तथा कंबल की जरूरत सबको महसूस हो रही है। ऐसे में संस्थान की ओर से कुछ जरूरतमंदों को मदद प्रदान की जा रही है.उन्होंने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हम जरूरतमंद इंसानों की मदद करें। सामयिक परिवेश की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम में डा। नीतू कुमारी नवगीत, वार्ड पार्षद गौतम कुमार एवं मंदिर के पुजारी आलोक कुमार पांडेय ने कंबल बांटने का काम किया। इस अवसर पर मंटू कुमार, दीपू कुमार, रवि प्रकाश, विशाल कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।