मौसम का बदलता मिजाज पटनाइट्स को कर रहा बीमार
पटना (ब्यूरो)। मौसम के बदल रहे मिजाज से लोग परेशान हो रहे हैं । इन दिनों बदलता मौसम किसी को भी बीमार कर सकता है। ऐसे में खुद का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वरना थोड़ी सी लापरवाही और मौसम की नजाकत स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है। पटनाइट्स दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास कर रहें हैं। मौसम का बदलता मिजाज स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। जिससे सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द और फ्लू जैसी बीमारियों का शिकार होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। बदलते मौसम के कारण लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यही वजह है कि पटना के सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की लाइन लग रही है.इसमें सर्दी,जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द और फ्लू के मरीज अपना इलाज कराने अस्पताल पहुँच रहें हैं। सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका है हाथों को साफ रखना। जिन लोगों को जल्दी सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां जकड़ लेती हैं, अक्सर उन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। उन लोगों को इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने वाली चीजें खानी चाहिए। भोजन में सूप, हरी सब्जियां, फल शामिल करें। बदलते मौसम में लोग रजाई के साथ पंखा भी चलाने लगे हैं.ऐसा करने से बचें। बदलता लाइफस्टाइल जो हम मौसम के साथ बदलते हैं वो भी हमारी बीमारी का कारण बन सकता हैअस्पताल में आवश्यक दवाएं हैं उपलब्धइधर, सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि सर्दी, खांसी व बुखार की पर्याप्त दवा उपलब्ध है। अस्पताल में एंटीबायोटिक, एलर्जी समेत अन्य दवा उपलब्ध हैं। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.लोगों को गर्म भोजन व पानी पीने की जरूरत है इस संबंध में डॉ.ऋषि ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से लोग बीमार हो रहे हैं। दिन में गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं । रात होने पर तापमान कम हो रहा है तो लोग कूलर,एसी चला लेते हैं जिससे वो बीमार पड़ जाते हैं । दिन गर्म और रात सर्द होने के चलते बुखार, सर्दी और त्वचा संबंधी बीमारी हो रही हैं। बचाव ही इस मौसम में बीमार होने से बचा सकता है।