पटना में मंगलवार को एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई. जिसमें बच्चों के साथ एक बड़ा हादसा हो सकता था. पटना के एक स्कूल से बच्चों को लेकर निकली बस में भीषण आग लग गई.

पटना ब्‍यूरो।

लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया गया। घटना मंगलवार की दोपहर चार बजे बाइपास थाना के जीरोमाइल के पास स्थिति धानुकी मोड़ स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। बस में कुल 20 बच्चे सवार थे।

ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा


स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बच्चों को छोडऩे उनके घर जा रही थी। तभी उसके बोनट से धुंआ निकलने लगी। जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल सभी बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों के बाहर निकलते ही आग की तेज लपटों ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया।

दो मिनट की और देरी पर हो सकता था बड़ा हादसा


स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले में अगर दो मिनट की भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले में बस चालक की भूमिका की तारिफ की जा रही है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया


बस में आग लगने के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बस को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वर्जन


बस में तकनीकी खराबी के कारण अचानक तेजी से धुआं निकलने लगी। चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में लगा कर जल्द सभी बच्चों को बाहर निकाला। किसी भी बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
संतोष कुमार, थाना प्रभारी, अगमकुआं

Posted By: Inextlive