PATNA: अपने 5 एमएलसी के जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे। जेडीयू पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सीएम आरजेडी को तोड़ने की रणनीति ही बना रहे थे। तेजस्वी ने आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल होने वाले अपने एमएलसी को नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जेडीयू से सवाल किया कि आरजेडी के विधान पार्षदों को तोड़ने से बिहार के लोगों को क्या लाभ होगा? नीतीश कुमार को यह भी साफ करना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष के पास कोई नीति और सिद्धांत नहीं है। वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बारे में तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने आरजेडी को सींचा है और वे हमारे अभिभावक भी हैं। फिलहाल वह अस्वस्थ हैं। जैसे ही वह ठीक होंगे उनसे मिलकर उनकी नाराजगी जानने की कोशिश करूंगा।

जगदानंद बोले, अंधेरे में डाला डाका

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपनी पार्टी को समाजवादियों का गढ़ बताया है और कहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दूसरे दलों से बटोर-बटोर कर पार्टी बनाई है। आरजेडी में टूट पर जगदानंद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अंधेरे में डाका डाल रहे हैं। लॉलीपॉप के लालच में इक्के-दुक्के नेताओं के चले जाने से आरजेडी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आरजेडी के एमएलसी के पाला बदलने की खबर पर जगदानंद ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह आखिरी पारी है। विधानसभा का अगला चुनाव नहीं जीतेंगे।

Posted By: Inextlive