Technology News: अमेरिका से करें पटना की डोर अनलॉक
टेक्नोलॉजी की दुनिया में चोरी की वारदात को अंजाम देना भी आसान नहीं रह गया है। टॉप क्वालिटी वाले स्मार्ट डोर में छेड़खानी करते ही न सिर्फ मोबाइल में अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा बल्कि चोर की पिक्चर भी कैमरे में कैद हो जाएगी। और तो आर स्मार्ट लॉक अनलॉक सात समंदर पार अमेरिका से भी बैठे-बैठे कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं। टेक्नीशिया स्मार्ट डोर की। जिसे बिहार सरकार के स्टार्टअप के तहत पटना के कंकड़बाग निवासी राज गंगा ने बनाना शुरू किया है। इसकी खासियत ये है कि ये पांच तरीकों से लॉक अनलॉक हो सकता है। इसकी प्रदर्शनी ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गई है। जिससे लोगों ने खूब सराहा है।
-अमेरिका मेें बैठे-बैठे कर सकते लॉक अनलॉक
टेक्नीशिया स्मार्ट डोर के फाउंडर राज गंगा ने बताया कि स्मार्ट डोर का लुक और डिजाइन काफी सुरक्षित तरीके से किया गया है। इसके लेटेस्ट फीचर से अमेरिका में बैठे लोग पटना में लॉक अनलॉक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से पूरा कन्ट्रोल होता है। एप से कन्ट्रोल करने के लिए जहां स्मार्ट डोर लगा है वहां वाई फाई से कनेक्ट होना चाहिए। उहोंने बताया कि स्मार्ट डोर को मोबाइल एप के अलावा फिंगर प्रिंट, पासवर्ड , आरएफआईडी कार्ड, और चाभी से भी लॉक अनलॉक करने की सुविधा दी गई है।
राजगंगा ने बताया कि स्मार्ट डोर को चोर आसानी से नहीं खोल सकते हैं। कोई दूसरा व्यक्ति अगर खोलने का प्रयास करेगा तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट मैसेज चला जाएगा। इतना ही नहीं अनलॉक का प्रयास करने वाले व्यक्ति की फोटो भी तत्काल इसके मेमोरी में कैद हो जाएगी, जिससे व्यक्ति की पहचान भी आसानी की जा सकती है।
-40 हजार रुपये से शुरुआत
स्टार्टअप के कर्मचारियों ने बतया कि स्मार्ट डोर पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे कोई भी अपने घर या ऑफिस में लगा सकता है। इसकी शुरुआती रेंज 40 हजार से स्टार्ट है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दुनियां भर से आए लोगों ने इस स्मार्ट डोर को काफी सराहा है। दर्जनों लोगों ने इसे खरीदारी के लिए आर्डर भी दिए हैं।