दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीत लिया. टीम इंडिया को सीएम नीतीश समेत बिहार से केंद्रीय मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जीत पर टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया

पटना ब्‍यूरो। शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीत लिया। फाइनल के शुरू होते ही पटनाइट्स भारत की जीत की आस में टीवी स्क्रीन के सामने से हटे नहीं। अंत में भारत की जीत ने लाखों लोगों को जश्न मनाने का मौका दिया। पटना का आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। लोग सड़कों पर निकल आए। इधर, बिहार के नेताओं में भी क्रिकेट का खास क्रेज है। सीएम से लेकर बिहार से केंद्रीय मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जीत पर टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। पढ़े रिपोर्ट

सड़कों पर मनाया देर रात तक जश्न
क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत पर देर रात तक सड़कों पर जश्न मनाया। कोई आतिशबाजी से जश्न में मशगूल था तो कोई तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर अपनी खुशी का इजहार कर रहा था। लोग भारत की जीत के बाद घरों से बाहर निकल कर एक—दूसरे को जीत की बधाईयां दे रहे थे। खास बात यह थी कि बच्चे भी देर रात तक भारत की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए जगे हुए थे।

सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देने वालों की बाढ़

सोशल मीडिया पर जीत की बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई। एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्स एप जैसे सोशल​ मीडिया प्लेटफार्म पर लोग जीत के वीडियो, फोटो और सेल्फी डाल रहे थे। इसके साथ ही शहर में लोगों ने जीत का जश्न मिष्ठान वितरण कर तो मंदिर में मत्था टेक कर किया।

सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
इधर, विश्वकप जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई। इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं।

लालू यादव, तेजस्वी,चिराग व मांझी ने भी दी बधाई
लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि—2024 इंडिया का है। कांग्रेचुलेशन! वहीं, नेता प्रतिपक्षा तेजस्वी यादव ने लिखा कि दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा है— सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तान! चैंपियंस, टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मै भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर लिखा— बधाईहम जीत गए।

Posted By: Inextlive