- बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार इन चारों बच्चों को बाल गृह अपना घर में आवासित कराया गया


पटना ब्‍यूरो। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई ,पटना के कर्मियों के साथ साथ चाइल्ड हेल्पलाइन, आरपीएफ, जीआरपी, और विशेष किशोर पुलिस इकाई, पटना के सदस्य शामिल थे। इस टीम ने पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के आसपास एक विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना था.इस अभियान के दौरान कुल चार बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया और उन्हें तत्काल रेस्क्यू किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार, इन चारों बच्चों को बाल गृह अपना घर में आवासित कराया गया है, जहां उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी पटना का कहना है कि इस प्रकार के अभियानों का मुख्य लक्ष्य बच्चों को नशे की लत से दूर करके उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। इस अवसर पर सहायक निदेशक उदय कुमार झा ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपको कोई बच्चा मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त दिखाई दे, तो कृपया तत्काल चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या निकटतम चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें।

Posted By: Inextlive