29 दिसंबर से प्रदेश में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया व सबौर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस राजधानी का तापमान


पटना (ब्यूरो)। राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में पांच दिनों के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण नव वर्ष में दो व चार जनवरी को पटना सहित अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड में वृद्धि का पूर्वानुमान है। मौसम में होने वाले परिवर्तन को देखते हुए खासतौर पर किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि इस दौरान फसलों व मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।


सोमवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहा। धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य होने के साथ ठंड का प्रभाव कम रहा। पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतमत तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया व भागलपुर (सबौर) में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के कारण ठंड का प्रभाव कम रहा। अधिकतम तापमान में चार डिग्री व न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके कारण पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। --------------प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि शहर वृद्धि तापमान गया 0.1 10.5भागलपुर 0.4 14.7मुजफ्फरपुर 0.5 15.7बक्सर 0.2 12.7

गोपालगंज 2 13.4मोतिहारी 1 12.8कैमूर 0.5 12.8 वैशाली 1 13.9शेखपुरा 1.2 14.0 खगडिय़ा 1.1 13.9

पूर्णिया 0.4 13.6अररिया 0.2 13.0 (न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Posted By: Inextlive