PATNA : पटना में रविवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई. 10 से 16 जनवरी तक चलने वाले रोड सेफ्टी वीक के शुभारंभ पर बिहार आपदा नियंत्रण प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा पटना के जिलाधिकारी संजय अग्र्रवाल एसएसपी मनु महाराज और यातायात एसपी पी के दास मौजूद थे. इस दौरान एसकेएम परिसर से प्लेकार्ड के साथ एनसीसी स्काउट व गाइड स्कूली छात्र इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि स्वाभिमान फाउंडेशन के स्वयंसेवक आदि ने मार्च किया. प्लेकार्ड पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़े कई स्लोगन लिखे थे. सड़क मार्च गांधी मैदान के चारों ओर करने के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल परिसर में ही समाप्त हुआ.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 11 Jan 2016 03:15 PM (IST)
लोगों को दिए जाएंगे टिप्स
रोड सेफ्टी वीक के दौरान कम्युनिटी पुलिस, सोनपुर के जवान पटना शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता और पंपलेट वितरण का काम करेंगे। पूरे हफ्ते स्वाभिमान फाउंडेशन द्वारा पटना के मुख्य चौक चौराहों पर रोड सेफ्टी से जुड़े नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और सड़क पर संयमित होकर गाड़ी चलाने की सीख दी जाएगी।
Posted By: Inextlive