किऊल-डीडीयू के बीच तीसरी एवं चौथी लाइन के सर्वे के लिए 8 करोड़ स्वीकृत

पटना(ब्यूरो)। डीडीयू-पटना-किउल रेलखंड के अति व्यस्त रहने के कारण नई ट्रेनें शुरू करने में परेशानी हो रही थी। नौ साल पहले ही डीडीयू-पटना-किउल रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से भेजा गया था। तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में इस रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने की घोषणा भी कर दी थी। भविष्य को देखते हुए अब इस रेलखंड पर न केवल तीसरी बल्कि चौथी लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस रेलखंड पर तीसरी लाइन व चौथी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस रेल लाइन के बनने से ट्रेनों के परिचालन समय में काफी कमी आएगी। साथ ही नई ट्रेनों का परिचालन भी संभव हो सकेगा। साथ ही सदीसोपुर और कोर्जी मोहम्मदपुर में स्टेशन बनेगा।

डीपीआर तैयार किया जा रहा
इस संबंध में दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा नई दिल्ली - हावड़ा मेन लाइन रेल खंड के अंतर्गत पडऩे वाले पटना क्षेत्र के दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना एवं राजेन्द्रनगर के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। दानापुर रेल मंडल के कियूल जं.- पटना जं.- डीडीयू जं। के बीच 390 किलोमीटर की तीसरी और चौथी लाइन का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

गुड्स शेड बनाया जाएगा
साथ ही दानापुर मंडल के सदीसोपुर हाल्ट को भी विकसित किया जाएगा। यहां गुड्स शेड बनाया जाएगा। साथ ही दानापुर मंडल के अंतर्गत कोर्जी मोहम्मदपुर, गोनपुरा एवं जट डुमरी स्टेशनों में गुड्स शेड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सदीसोपुर एवं कोर्जी मोहम्मदपुर में स्टेशन बनेगा। सदीसोपुर से रेल लाइन के ऊपर रेललाइन के निर्माण के सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा, जो कोर्जी मोहम्मदपुर स्टेशन पर आकर मिलेगा।

मालगाडिय़ां सीधे नेऊरा-दनियावां निकलेगी
सदीसोपुर गुड्स शेड से निकलने वाली मालगाडिय़ां बिना किसी कोङ्क्षचग ट्रेन को बाधा पहुंचाए, सीधे नेऊरा - दनियावां निकल जाएगी। इस लाइन से पटना जं। गए बिना ही मालगाड़ी जाएगी। वहीं दानापुर स्टेशन के विकास को गति देते हुए , दानापुर यार्ड में थर्ड लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि उत्तर बिहार एवं पटना की ओर से आने-जाने वाली गाडिय़ों का परिचालन निर्बाध रूप से हो सकेगा।

गया से सीधे उत्तर बिहार निकलेगी गाडिय़ां
वहीं दूसरी ओर, दानापुर गुड्स शेड को पैसेंजर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। जबकि पाटलिपुत्र में कोङ्क्षचग कांपलेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक पिट लाइन, दो निरीक्षण लाइन और तीन स्टैङ्क्षब्लग लाइन का प्रावधान है। इसके बन जाने के बाद यहां तेजस एवं वंदेभारत के रेकों के साथ-साथ दानापुर एवं पाटलिपुत्र जंक्शन पर टर्मिनेट होने वाली अन्य गाडिय़ों का भी अत्याधुनिक स्वाचालित मशीनों द्वारा रखरखाव किया जाएगा। निर्माणाधीन नेऊरा-दनियावां रेलखंड से यू शेप में रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा जिससे गया कि तरफ से आनेवाली गाडिय़ां पटना आए बगैर दानापुर-पाटलिपुत्र होते हुए उत्तर बिहार की ओर चली जाएगी। इसी तरह उत्तर बिहार से आने वाली गाडिय़ां सीधे गया होते हुए धनबाद, रांची चली जाएगी।

Posted By: Inextlive