टीबी से बचाव टीबी की समाप्ति पर राज्यस्तरीय सम्मेलन 9 को
पटना ब्यूरो । यक्ष्मा व फेफड़ा रोग से संबंधित पंचम राज्यस्तरीय सम्मेलन बिहार यक्ष्मा संघ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व इंदिरा गांधी आयुर्विाान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 9 मार्च को होने जा रही है। यह सम्मेलन आईजीआईएमएस के सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सम्मेलन आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ अजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव, टीबी की समाप्ति थीम पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। इस अवसर पर भारतीय यक्ष्मा संघ के अध्यक्ष डॉ बीके अरोड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि अध्यक्ष बिहार यक्ष्मा संघ के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण विद्यार्थी करेंगे। टीबी से बचाव, टीबी की समाप्ति विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में 300 जाने-माने यक्ष्मा रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन व पीजी छात्र टीबी प्रसार को रोकने, बचाव व उपचार पर विमर्श होगा। आयोजन समिति के सचिव डॉ बीके मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में यक्ष्मा के प्रसार रोकने, बचाव व उपचार पर विस्तृत चर्चा होगी। इस मौके पर वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेमकुमार, बिहार यक्ष्मा संघ के सचिव डॉ। आसिफ राजा व अध्यक्ष प्रेस व प्रचार समिति डॉ। सरिता शिवांगी मौजूद रहीं।