राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती का ओवर ऑल खिताब पटना को
पटना ब्यूरो। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर बाढ़, पटना में आज संपन्न हुए चौथी बिहार राज्य कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का ओवर ऑल खिताब पटना को,द्वितीय स्थान पूर्वी चम्पारण को एवं तीसरा स्थान वैशाली को प्राप्त हुआ।आज खेले गए महत्वपूर्ण फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग के 58 किलोग्राम वजन वर्ग में जुलेश्वर कुमार ( पटना ) ने अमित कुमार ( दरभंगा ) को 6-4 अंकों से,50 किलोग्राम वजन में सौरभ कुमार ( पटना ) ने विकास ( पूर्वी चम्पारण ) को 7-5 अंकों से,सन्नी कुमार ( पटना ) ने मनीष कुमार ( सारण ) को 5-3 से व महिला वर्ग के 50 किलोग्राम वजन में राष्ट्रीय पहलवान आँचल कुशवाहा ( पटना ) ने रौशनी कुमारी ( सारण ) को 6-4 अंकों से, 58 किलोग्राम में प्रियंका कुमारी ( पटना ) ने आशिका कुमारी ( वैशाली ) को 8-6 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक जीते। फाइनल मुकाबले के उपरांत पदक विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण आयोजन अध्यक्ष -सह-समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया,अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक दसरथ पहलवान, जगन पहलवान, जिला संघ के उपाध्यक्ष रामानुज सिंह पहलवान,पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव,उपप्रमुख बाढ़ ललन यादव,अधिवक्ता नवल यादव ने किया। इस अवसर पर बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ से महासचिव गौरी शंकर, जिला संघ के सचिव सतीश कुमार, तकनीकी निदेशक, दीपक सिंह कश्यप, विनोद कुमार जायसवाल, रणवीर यादव, मनीष कुमार सिंह,तकनीकी पदाधकारी रवीश कुमार,वीरेश कुमार,विनोद कुमार धोनी,रणधीर कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।