केकेआर से खेल रहे गोपालगंज के साकिब हुसैन बिहार के दो खिलाड़ियों के चयन पर बीसीए अध्यक्ष ने दी बधाई

पटना ब्‍यूरो। बिहार के सिवान जिले के रहने वाले क्रिकेटर चंदन कुमार का आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सेलेक्शन हुआ है, इसकी खबर जैसे ही उनके गांव में पहुंची इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। चंदन का सेलेक्शन नेट बॉलर के रूप में हुआ है। चंदन कुमार सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मदिसलापुर गांव के रहने वाले हैं। चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से उन्हें फोन कर जानकारी दी गई कि उनका नेट बॉलर में सिलेक्शन किया गया है।

परिवार में खुशी की लहर
वैसे चंदन कुमार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़कर हमेशा खेलते रहे हैं और अब देश लेवल पर सिलेक्शन से वह और उनका पूरा परिवार बहुत ही खुश है। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है।

क्या है नेट बॉलर
जब फ्रेंचाइजी को किसी खास नेट बॉलर की जरूरत पड़ती है, तो टीम मैनेजमेंट द्वारा उसे बुलाया जाता है, तब उस नेट बॉलर को हर दिन करीब सात हजार रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है। फ्रेंचाइजी या टीम प्रबंधन द्वारा उसे स्पेशल कहा जाता है।

बिहार के साकिब का भी केकेआर में चयन
आईपीएल 2024 नीलामी में बिहार के साकिब हुसैन को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। गोपालगंज जिले के दरगाह मोहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के बेटे साकिब हुसैन ने भी आईपीएल में दस्तक सीएसके में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में ही दी थी। चंदन यादव सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के साथ नेट सत्र साझा करेंगे।

बीसीए अध्यक्ष के प्रति जताया आभार
साकिब व चंदन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राकेश तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका ध्यान अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करने पर रहता है। साकिब ने कहा, "बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने केकेआर में मेरा चयन कराने में अहम भूमिका निभाई। मुकेश कुमार, जो बिहार से ही हैं, मेरे आदर्श हैं। वहीं बिहार के क्रिकेटरों को बड़े मंच पर पहचान मिलने से बीसीए अध्यक्ष खुश हैं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

Posted By: Inextlive