PATNA NEWS महावीर मन्दिर के पाणिनि-प्रज्ञापीठम में रक्षाबंधन पर श्रावणी उपाकर्म
पटना ब्यूरो। महावीर मन्दिर द्वारा संचालित वेद विद्यालय पाणिनि-प्रज्ञापीठ्म- में रक्षा बंधन के अवसर पर हजारों साल पुरानी वैदिक परंपरा से श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया। पटना के निकट दानापुर स्थित वेद विद्यालय में नवीन वेद पाठियों को पहले संकल्प दिलाया गया। फिर उन्हें दस औषधियों से स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें शुद्ध जल से स्नान कराकर नये वस्त्र पहनाए गये.पाणिनि-प्रज्ञापीठम् के आचार्य अक्षय पाठक ने सभी वेदपाठी विद्यार्थियों को राखी बांधी.इस अवसर पर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा और आचार्य प्राणशंकर मजूमदार उपस्थित रहे.ाचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हजारों साल पुरानी हमारी वैदिक परंपरा में श्रावणी उपाकर्म का बड़ा महत्व है.इस दिन से वेद पाठी वेद अध्ययन प्रारंभ करते हैं.सोमवार को पाणिनि-प्रज्ञापीठ्म में आयोजित उपाकर्म में वेद पाठियों ने चारों वेदों से एक-एक श्लोक का पाठ भी किया.ाचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हमारी सनातन परंपरा में आचार्य यानी गुरु अपने शिष्यों की रक्षा के लिए रक्षा-सूत्र बांधते हैं.वेदों का अध्ययन कराकर उन्हें ज्ञान शक्ति प्रदान करते हैं.इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर द्वारा संचालित पाणिनी-प्रज्ञापीठम् में अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस वेद विद्यालय में रहकर वेद अध्ययन करनेवाले विद्यार्थी स्वावलंबी होने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।