आईआईटी पटना परिसर में आयोजित की गई राज्यस्तरीय रेड रन 2024 प्रतियोगिता

पटना ब्‍यूरो। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग तथा आईआईटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय रेड रन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी पटना परिसर में किया गया। पांच किलोमीटर के दौड़ में राज्य के 19 उच्च एचआईवी प्रसार वाले जिलों में जिलास्तर पर आयोजित रेड रन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के एवं महिला वर्ग के तीन-तीन विजेताओं के साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं अन्य जनमानस के बीच एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करना है। आयोजित रेड रन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गया के सौरव राज, महिला वर्ग में समस्तीपुर की बेबी कुमारी तथा ट्रांसजेंडर वर्ग में पटना के अहान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त तीनों वर्गों के विजेताओं को अगले माह भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेड रन प्रतियोगिता में भाग शमिल होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा पटना के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 400 की संख्यां मे छात्र छात्राओं ने तीन किलोमीटर रेड रन एड्स जागरूकता में हिस्सा लिया। मौके पर भारतीय प्रदौगिकी संस्थान, पटना के निदेशक टीएन सिंह, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिती के अपर परियोजना निदेशक डॉ एनके गुप्ता, संयुक्त निदेशक, मनोज कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, आलोक कुमार सिंह, सरिता कुमारी, आईआईटी के कुलसचिव, संजय कुमार, पीके तिवारी, उदित सतीजा, स्वास्थ्य विभाग एवं आईआईटी के अनेकों पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए

Posted By: Inextlive