-निफ्ट में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


पटना ब्‍यूरो। निर्वाचन आयोग तथा पटना जिला प्रशासन के तत्वावधान में पटना जिला स्वीप कोषांग द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी पटना में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और स्वीप की आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत ने संस्थान के फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को लोकसभा के चुनाव में जरूर से मतदान करने की शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ। नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकसभा के लिए होने वाला चुनाव पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है.हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अनेक त्यौहार हैं। मतदान महा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग मानते हैं और लोकसभा के सदस्यों के चयन के लिए यह त्यौहार 5 वर्ष में एक बार मनाया जाता है। जितने उत्साह से हम होली, दिवाली, ईस्टर और ईद मनाते हैं, उससे कहीं अधिक उत्साह से हमें लोकतंत्र के पर्व को मानना है और वोट जरूर देना है.उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है। मतदाता चाहे किसी भी उम्र के क्यों ना हो, मतदान करने का मौका नहीं चुकें.नथिंग लाइक वोटिंग क्योंकि इसी से देश का भविष्य तय होता है.नीतू कुमारी नवगीत ने स्वरचित गीत गाकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। लोकतंत्र का महापर्व है मिलकर इसे मनाते हैं, देश की खातिर चलिए-चलिए हम सब बटन दबाते हैं, पहले हम मतदान करेंगे तब फिर हम जलपान करेंगे और बुजुर्ग आ जवान सब करिह मतदान जैसे गीतों के माध्यम से लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया.इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाना तथा मतदान में भाग लेने हेतु शपथ भी लिया.इस मौके पर निफ्ट के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर टोनी शर्मा, प्रोफेसर विनय यशराज, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पिंटू पंडित आदि मौजूद रहें।

Posted By: Inextlive