बिहार के रेहान बने अंडर-13 ओपन नेशनल चैंपियन
पटना ब्यूरो। ज्ञान भवन में चल रही 12वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। चैंपियनशिप में बिहार के रेहान मोहम्मद ने अंडर-13 बालक एवं वेस्ट बंगाल की मोइत्री मंडल ने ओपन नेशनल चैंपियन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ। बी राजेंदर ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, मेडल के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के साथ मंच पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज,थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शाह पॉल, अंतरराष्ट्रीय आरबीटर और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बसंत बीएच, ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना व सचिव सह इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र कुमार रहे।
पटना पहुंचे थाईलैंड चेस के अधिकारीडीजी रवीन्द्रण शंकरण ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए बताया कि एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप के आयोजक प्रतिनिधि के रूप में और थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शाह पॉल थाइलैंड में होने वाली एशियन स्कूल चैम्पियनशिप 2024 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने आज विशेष तौर पर पटना पहुंचे हैं। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन द्वारा मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में आयोजित हुए मुकाबले तथा इनमें से 12 श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को थाइलैंड में एशियन स्कूल चैम्पियनशिप 2024 में सरकारी खर्च पर खेलने का अवसर मिलेगा।
यह बने चैंपियन
अंडर-17 बालिका
सिंधू श्री- तमिलनाडु
अंडर-17 बालक
शादुर्शन आर- तमिलनाडु
अंडर-15 बालिका
दृष्टि घोष-कर्नाटक
अंडर-15 बालक
अर्नव अग्रवाल- उत्तरप्रदेश
अंडर-11 बालिका
प्रति बोरडोलोइ-कर्नाटक
अंडर-11 बालक
रिशेन जिलोवा-राजस्थान
अंडर-9 बालिका
दिवी बिजेश-केरल
अंडर-9 बालक
ओशिक मंडल-वेस्ट बंगाल
अंडर-7 बालिका
सुकृति रिया एस- तमिलनाडु
अंडर-7 बालक
तक्षनाथ आनंद-तमिलनाडु