Patna News : पर्यटन विभाग के द्वारा किया जाएगा गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान का पुर्नविकास
पटना ब्यूरो। पर्यटन विभाग के द्वारा गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान का पुर्नविकास कार्य किया जाएगा। गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान के पुर्नविकास कार्य हेतु पर्यटन विभाग के द्वारा राशि 4,31,01,400- (चार करोड़ एकतीस लाख एक हजार चार सौ) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के मुताबिक मैदान के तालाब और उसके आसपास के दो एकड़ के हिस्से में ग्रीन एरिया, प्ले एरिया, फाउंटेन, गजीबो, पाथ-वे, सीटिंग एरिया और पब्लिक ट्वायलेट आदि पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि गया जी का न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्व है। वहां का गांधी मैदान राजधानी की तरह सुसज्जित और सुव्यवस्थित हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने उसके पुनर्विकास की योजना बनाकर उसे स्वीकृति दी है। इससे न केवल गांधी मैदान व्यवस्थित होगा बल्कि मैदान का बेहतर सौंदर्यीकरण भी होगा। इस योजना की कार्यकारी एजेन्सी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस पुनर्विकास कार्य को 12 माह की अवधि के भीतर पूरा करेगी।