Ranji Trophy Elite Group: आंध्रा की टीम पहुंची पटना, बिहार के साथ मुकाबला 2 से
पटना (ब्यूरो)। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में एलिट ग्रुप का अगला मैच बिहार बनाम आंध्रा के बीच 2 फरवरी से होनी है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाली इस मैच के लिए आंध्रा की टीम मंगलवार की शाम पटना पहुंची। कप्तान रिकी भुई की कप्तानी में खेल रही टीम में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी आकर्षण का केंद्र होंगे। चार मैचों में दो जीत, एक हार व एक ड्रॉ के साथ ग्रुप बी के पदक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आंध्रा की टीम है। पटना पहुंचने पर टीम का स्वागत बीसीए के पदाधिकारियों संग मेहमान टीम के लाइजनिंग मैनेजर रुपक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
छत्तीसगढ़ को 126 रन से हराया
रणजी चैंपियन बनने की ख्वाहिश लिए इस सीजन में खेल रही आंध्रा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 126 रन से हराया। हालांकि इस सीजन में छत्तीसगढ़ की यह पहली हार है। आंध्रा के लिए हनुमा विहारी प्लेयर आफ द मैच रहे। इस मैच में आंध्रा ने हनुमा विहारी के 183 और कप्तान रिक्की भुई के 120 रन की मदद से पहली पारी में 431 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम 262 रन पर ही सिमट गई थी। वहीं दूसरे पारी में भी मेजबान के बल्लेबाज असफल रहे थे।
पहले मैच के बाद छोड़ दी कप्तानी
सीजन के शुरुआत में आंध्र की टीम में एक बड़ा विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब पहले मैच में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हनुमा विहारी ने अचानक दूसरे मुकाबले से पहले इसे छोड़ने का फैसला करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया। वहीं पहले मुकाबले में उपकप्तान के तौर पर खेलने रिक्की भुई को आंध्र क्रिकेट संघ ने सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है। बता दें हनुमा विहारी की कप्तानी में आंध्र की टीम ने पिछले रणजी सीजन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।
अब तक आंध्र के लिए विहारी का रहा ऐसा प्रदर्शन
रणजी में हनुमा विहारी का आंध्र टीम के लिए प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 53 के शानदार औसत के साथ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं.पिछले सीजन में हनुमा विहारी ने 14 पारियों में 35 की औसत और 2 अर्धशतक के साथ 490 रन बनाए थे। वहीं हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच में साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था। अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 मैचों में खेलते हुए 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
हनुमा विहारी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आंध्रा टीम की कमान संभा रहे रिक्की भुई सभी प्रारूपों में 22 बार और रणजी ट्रॉफी मैचों में पांच बार आंध्र का नेतृत्व कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेलने वाले रिक्की ने बंगाल के खिलाफ मैच में175 रन की शानदार पारी खेली थी। इस तरह वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक लगा चुके हैं।