बिहार की लीडिंग आइटी कंपनी है उर्मिला इंफोटेक 10-15 लाख नगद बरामद आयकर की गड़बड़ी को लेकर आइटी विभाग ने की कार्रवाई


पटना ब्यूरो। आयकर विभाग की टीम ने राज्य की बड़ी आइटी कंपनी उर्मिला इंफोटेक के 12 ठिकानों पर सुबह नौ बजे ही एक साथ छापेमारी की है। यह छापामारी पटना में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र के साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क स्थित कार्यालय, कंपनी के एमडी अविनाश कुमार सिंह के खाजपुरा स्थित घर, दिल्ली स्थित कार्यालय सहित लगभग 12 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसमें कई कंपनी के कर्मचारियों के आवास पर भी छापेमारी की बात सामने आ रही है। इस आइटी कंपनी की ओर से राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रान के माध्यम से डाटा एंट्री आपरेटर और अन्य कर्मचारी मुहैया कराने कराई जाती है। छापेमारी में करीब 10-15 लाख रुपये नगद एवं बहाली से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी अभी एक-दो दिन जारी रहने के अनुमान है। यहां नगद अपेक्षा के अनुरूप कम, लेकिन आयकर भुगतान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसके अतिरिक्त निवेश के कागजात भी मिले है। उर्मिला इंफोटेक के एमडी अरवल के निवासी अविनाश कुमार सिंह के रहने वाला बताया जाता है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मामले को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

Posted By: Inextlive