पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से दो ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत सोमवार को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने किया. वनस्पति विज्ञान की ओर से लाइफ साइंस विषय में सर्टिफिकेट कोर्स और नव नियुक्त शिक्षकों के लिये फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है.


पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से दो ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत सोमवार को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने किया। वनस्पति विज्ञान की ओर से लाइफ साइंस विषय में सर्टिफिकेट कोर्स और नव नियुक्त शिक्षकों के लिये फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है। लाइफ साइंस के पाठ्यक्रम में विभिन्न राज्यों से करीब 60 शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में लाइफ साइंस के शोध में नवाचार की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों को एक विद्यार्थी की तरह पढ़ाई करने पर बल दिया। केंद्र के निदेशक प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में 60 एवं 24 दिवसीय फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में 50 शिक्षक भाग ले रहे हैं। रिफ्रेशर कोर्स के समन्वयक प्रो बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोर्स का विषय लाइफ साइंस में नवाचार रखा गया है। इस अवसर पर ऑनालइन उद्घाटन प्रो नाहिद अहमद ने संचालन किया एवं डॉ जीबी चांद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ विनोद प्रसाद पुनश्चर्या के सह समन्वयक हैं। फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। पटना विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ शालिनी ने इस बात पर बल दिया कि शिक्षकों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये समर्पण के साथ काम करना होगा। डॉ अशोक कुमार झा, आई टी सेल समन्वयक ने ऑनलाइन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने में विशेष सहयोग दिया। मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेन्टर द्वारा आगामी माह में सांख्यकी एवं मैथमेटिक्स तथा समाज शास्त्र में रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा पांच दिवसीय शॉर्ट कोर्स में जेंडर संवेदनशीलता तथा साइबर क्राइम एवं साइबर लॉ भी शामिल है।

Posted By: Inextlive