पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से विभागीय समाचार बुलेटिन का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने किया. उन्होंने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुये कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा जा सकता है.


पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से बुधवार को रिसर्च जर्नल शोध यात्रा का विमोचन किया गया। विभागीय समाचार बुलेटिन का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने किया। उन्होंने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुये कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण, शोध एवं विस्तार कार्यों के माध्यम से ही अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा जा सकता है। इसके लिये हम सभी को सम्मिलित प्रयास करने की जरुरत है। इस कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कुलपति के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्लेसमेंट कार्य को मजबूती प्रदान करने के लिये इसके सदस्य को यूनिक बैच आइडी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के अध्यक्ष सह निर्देशक प्रो एन के झा एवं इस प्रकाशन पर चर्चा करते हुये कहा कि 2047 के विकसित भारत के सपना को साकार करने में कौशल एवं पूर्ण विकसित शिक्षा अनिवार्य बताया। मौके पर वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो एसबी लाल, डॉ एमसी प्रसाद समेत विभाग के शिक्षक डॉ मंजरी सिन्हा, डॉ चंचला हिमुशी, डॉ सुमित प्रसाद समेत बड़ी संख्या में शोद्यार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive