पटना विश्वविद्यालय का 108वां स्थापना दिवस व्हीलर सीनेट हॉल में मनाया गया स्नातक के टॉपर्स को स्वर्ण पदक देकर किया गया सम्मानित इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे डीजीपी आलोक राज को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय के 108वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को विश्वविद्यालय का व्हीलर सीनेट हॉल उत्साह और उमंग से भरा हुआ था। इस मौके पर सत्र 20 स्नातक रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2021-2024 के 39 छात्र—छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। 39 में से 25 टॉपर्स छात्राएं हैं। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की निदेशिका विनीता एस। सहाय ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मेरे पासपोर्ट पर 40 देशों का मुहर है और देश के कई बड़े राज्यों में अपनी सेवा दी है। लेकिन शिक्षा को लेकर जो उत्साह बिहार में हैं वह कहीं देखने को नहीं मिलता। इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरी नजर मैं स्टूडेंट्स के पैरेंटस का है। जो अपने बच्चों को ककहारा तो बाद में सीखाते हैं। पहले यूपीएससी सीखा देते हैं।

बिहार को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता
विनीता एस। सहाय ने अपने को बिहार की बहु होना गौरवशाली बताते हुए कहा कि बिहार को पुन: विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। जरूरत हैं सारे शिक्षाविदों को बस एकमंच पर आने की। उन्होंने आईआईएम गया का उदाहरण देते हुए कहा कि जब 38 बच्चों से शुरू हुआ आईआईएम आज 1500 स्टूडेंट्स का हो गया। रैंकिंग की बात करें तो देश के अन्य आईआईएम को टक्कर दे रहा है। तो यह पटना विश्वविद्यालय है। जिसे ईस्ट का ऑक्सफोर्ड कहा जाता। इसके परिसर में खड़ा होना ही अपने आप मैं गौरव की बात है।

पीयू से मेरा जन्म से नाता: आलोक राज
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्ववर्ती छात्र रहे बिहार के वर्तमान पुलिस महानिरीक्षक आलोक राज ने अपने कॉलेज जीवन को याद करते हुए कहा कि मेरा तो पटना विश्वविद्यालय से जन्म से ही नाता है। मेरी मां पीयू में प्रोफेसर रहीं। मैंने इंटर से लेकर मास्टर तक की डिग्री यहां से हासिल की। ऐसे में विश्वविद्यालय के प्रति मेरा दायित्व अधिक बढ़ जाता है। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाते हुए डीजीपी ने कहा कि अपने अंदर शेयर एंड केयर की भावना को पैदा करें। डिबेट ग्रुप बनाए, सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए स्टूडेंटय को जहां विश्वविद्यालय की गरीमा को बनाए रखने का अनुरोध किया। वहीं कॉलेज प्रशासन को हरसंभव प्रशासनिक सुविधा देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे डीजीपी आलोक राज को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कुलपति ने विवि के योजनाओं पर रखा विचार
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। अजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक, आधारभूत संरचनाओं, शोध कार्यक्रमों के संचालन एवं विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास योजनाओं पर अपने विचार रखें। कहा कि आगामी समय में पटना विश्वविद्यालय शिक्षण, शोध एवं आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो। अनिल कुमार ने सभी शिक्षकों,छात्रों और कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दिया साथ ही छात्रों एवं छात्राओं के लिए नए छात्रावास निर्माण और उनके लिए विकसित किया जा रहे मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में बताया। प्रो। अतुल आदित्य पांडेय ने पूर्वर्ती छात्र एवं पुलिस महानिरीक्षक आलोक राज के लिए प्रशस्ति पत्र पढ़ा। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रो। शालिनी ने किया मंच संचालन डॉ। जीबी चांद ने किया।


इन छात्र—छात्राओं को किया गया सम्मानित

नाम - विषय- कॉलेज

स्वाप्निल आनंद- बीएससी बायोटेक- पटना साइंस कॉलेज
खुशी कुमारी- बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन- मगध महिला कॉलेज

तान्या सिन्हा- बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- मगध महिला कॉलेज
मेहविश खुर्शीद- बीएससी इन इंवायरमेंटल साइंस- पटना साइंस कॉलेज

अभिषेक कुमार मिश्रा- बीए इन फंक्शनल इंग्लिश- बीएन कॉलेज
शुभम पांडेय- बैचलर्स ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन- पटना कॉलेज

अंजलि सिंह- बीए इन सोशल वर्क- मगध महिला कॉलेज

प्रेमजीत कुमार- हिंदी- पटना कॉलेज
सुरभी रंजन- इंग्लिश- मगध महिला कॉलेज

वर्षा कुमारी- संस्कृत- मगध महिला कॉलेज
अंजना कुमारी- मैथिली- मगध महिला कॉलेज

रिजवाना परवीन- ऊर्दू- मगध महिला कॉलेज
आसिया महमूद- अरबी- पटना कॉलेज

आराध्या सिन्हा- फिलॉस्फी- मगध महिला कॉलेज
कशिश कुमारी- म्यूजिक- मगध महिला कॉलेज

प्रियंका कुमारी- इतिहास- मगध महिला कॉलेज
शिवानी कुमारी- सोशियोलॉजी- मगध महिला कॉलेज

हर्षवर्द्धन- पॉलिटिकल साइंस- पटना कॉलेज
जाह्ववी कुमारी- इकोनॉमिक्स- पटना कॉलेज

कशिश बच्चन- साइकोलॉजी- मगध महिला कॉलेज
ज्योति प्रताप- जियोग्राफी- पटना कॉलेज

चंदन कुमार- एआइएच एंच आर्क- पटना कॉलेज
सायमा अरशद- होम साइंस- मगध महिला कॉलेज

गोलु कुमार- मैथेमेटिक्स- पटना कॉलेज
छोटू कुमार- स्टैटिस्टिक्स- बीएन कॉलेज

सन्नी कुमार- फिजिक्स- पटना साइंस कॉलेज
आयुषी शर्मा- केमिस्ट्री- मगध महिला कॉलेज

भाव्या- बॉटनी- मगध महिला कॉलेज
स्वाती- जूलॉजी- मगध महिला कॉलेज

सुमन सुमित- जियोलॉजी- पटना साइंस कॉलेज
कमल किशोर- मैथेमेटिक्स- बीएन कॉलेज

अफसाना- स्टैटिस्टिक्स- पटना साइंस कॉलेज
आनंद कुमार- कॉमर्स- वाणिज्य महाविद्यालय

यश अग्रवाल- लॉ- पटना लॉ कॉलेज
अंबिका सिंह- एजुकेशन- वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

पल्लवी कुमारी- लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस- इंस्टिट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
अयांशी जे- अप्लाइड आर्ट्स - कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट

Posted By: Inextlive