डाक विभाग बिहार सर्किल की ओर से बिहार महिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में महिला उद्यमियों को डाक निर्यात केंद्र के बारे में कार्यशाला का आयोजन


पटना ब्‍यूरो। डाक विभाग बिहार सर्किल की ओर से शुक्रवार को बिहार महिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में महिला उद्यमियों को डाक निर्यात केंद्र के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में आयोजन ​हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष ने बिहार की महिला उद्यमियों को अधिक से अधिक संख्या में निर्यातक बनने हेतु डाकघर निर्यात केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम ने समावेशी विकास और लैंगिक समानता की व्यापक दृष्टि के अनुरूप, सामाजिक- आर्थिक विकास और सप्तक्तिकरण के लिए बिहार डाक परिमंडल के समर्पण के प्रमाण के रूप में कार्य किया है। बताया कि इसके माध्यम से निर्यातक अपने उत्पाद को विदेशों में आसानी से भेज सकते हैं।

Posted By: Inextlive