-डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने नासरीगंज से कंगनघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण तैयारियों का लिया जायजा

पटना (ब्यूरो)।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पटना में तैयारी शुरू हो गई है। शहर के 109 घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 21 सेक्टर पदाधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में डेडिकेटेड टीम द्वारा युद्ध-स्तर पर तैयारी की जा रही है। ये जानकारी छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि क्राउड कन्ट्रोल के लिए बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी अफसर तत्पर रहे।

परमहंस में सवार होकर निरीक्षण
बुधवार को पटना डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर टीम के साथ छठ महापर्व, 2024 की तैयारियों एवं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के आरओ पैक्स वेसेल एमवी स्वामी परमहंस से दीघा पाटीपुल घाट से प्रारंभ कर दानापुर के नासरीगंज घाट होते हुए वापस जेपी गंगा सेतु घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तक छोटे-बड़े सभी घाटों का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद गायघाट से सड़क मार्ग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मार्गों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले व्यवस्था का अवलोकन किया गया।

बनेंगे चेजिंग व टॉयलेट रुम
डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर चेजिंग रूम, पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग टॉयलेट रूम, स्वच्छ पेयजल, व्रतियों के ठहरने के लिए शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा रहेगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय पूजा समितियों से निरंतर सम्पर्क एवं संवाद बनाए रखे। उनका फीडबैक भी लें। साथ ही घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर की स्थापना की जाएगी। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं स्थायी तथा अस्थायी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे।

एप्रोच रोड किया जाएगा बेहतर
डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छठ घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहेगा। जिससे छठ व्रतियों को घाट तक जाने में कोई परेशानी न हो। साथ ही छठ घाटों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। लाइटिंग के लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट एक्टिव रखने की बात कही गई है।


निरीक्षण में दिए गए दिशा-निर्देश
- संबंधित पदाधिकारीगण छठ घाटों का प्रतिदिन सुबह में पैदल भ्रमण करें।

-एप्रोच रोड, साफ-सफ़ाई एवं घाटों का निर्माण ससमय करना सुनिश्चित करें।

-गंगा की धारा तेज होने से कुर्जी से लेकर बांस घाट तक मिट्टी का कटाव हो रहा है जिस कारण कुछ घाट खतरनाक नजर आ रहे हैं। ऐसे घाटों पर विशेष नजर रखें।

-पक्के घाटों पर पूर्ण रूप में मिट्टी की सफाई की जाए जिससे व्रतियों को कोई परेशानी न हो।

-संपर्क पथ पर स्ट्रीट लाइट की जांच की जाए और सभी लाइट्स को दुरूस्त किया जाए।

-संपर्क पथ पर सुविधाओं के लिए पूजा समिति और स्थानीय लोगों की राय को भी शामिल किया जाए।

- घाटों की सफाई और अन्य सभी व्यवस्था पूर्ण होने के पश्चात फि़टनेस सर्टिफिकेट सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा दिया जाएगा।

- घाटों पर पीएएस सिस्टम की व्यवस्था की जाए।

- कंट्रोल रूम, शौचालय एवं पार्किग की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि रास्ता अवरोध न हो।

Posted By: Inextlive