पर्यटकों को आकर्षित करने को होगी होटल से लेकर पार्क तक की व्यवस्था टूरिज्म डे पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया ऐलान राज्य में देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बेहतर होटल से लेकर पार्क एवं गोल्फ क्लब तक की व्यवस्था की जा रही है।


पटना ब्‍यूरो। राज्य में देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बेहतर होटल से लेकर पार्क एवं गोल्फ क्लब तक की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में अच्छी यातायात सुविधा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सुरक्षा की ²ष्टि से भी प्रशासन समुचित काम कर रहा है। ये बातें शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहीं। कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से सिख हेरिटेज भवन में किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए अच्छे से अच्छे होटल अब पटना में आने लगे हैं। होटल ताज भी राजधानी में आ गया है। इसके अलावा अन्य कई होटल भी जल्द ही बिहार में आने वाले हैं। होटलों के विकास के अलावा थीम पार्क का भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में आने वाले पर्यटकों को बिहार में रोकना सबसे बड़ी चुनौती है।


मौके पर पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा सरकार नई पर्यटन नीति लाई है, उसका मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति काफी कारगर साबित हो रही है। समारोह में आए अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने किया। कार्यक्रम में होटल ताज के महाप्रबंधक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि बिहार की छवि काफी तेजी से बदल रही है। कई होटल राज्य में आने वाले हैं। इससे प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार उद्योग संघ के प्रतिनिधि संजय गोयनका एवं प्रणव शाही सहित कई लोगों ने भाग लिया।रोहतासगढ़ और महामुंडेश्वरी जल्द शुरू होगा रोपवेनीतीश मिश्रा ने इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि रोहतासगढ़ किला रोहतास और महामुंडेश्वरी मंदिर में रोपवे की सुविधा जल्द पर्यटकों को मिलेगी। दोनों जगहों के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल चुका है। अब बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पुरौना धाम को विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साथ ही पटना में तीन बड़े-बड़े होटलों के बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जल्द इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

काशी के कुंभ, महाराष्ट्र के गणपति उत्सव और पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव की तरह देश भर के लोग अब बिहार के महापर्व छठ पूजा से रू-ब-रू हो सकेंगे। छठ पूजा के पूरे विधि-विधान में शामिल हो सकेंगे। इसकी तैयारी पर्टयन विभाग की तरफ से कराई जा रही है। इसकी घोषणा टूरिज्म डे पर विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि अन्य पैकेज की तरह अब विभाग की तरफ से छठ पूजा का पैकेज भी तैयार किया जा रहा है। इसमें बाहर के लोग बिहार आकर अनुभव ले सकेंगे। फिलहाल इसकी डिटेलिंग की जा रही है। बहुत जल्द विभाग की तरफ से इसकी घोषणा की जाएगी।

Posted By: Inextlive