पीएम सूर्योदय योजना के लिए आनलाइन कर सकेंगे आवेदन मध्यम वर्गीय परिवार अपने घर पर लगा सकेंगे सोलर पैनल


पटना ब्‍यूरो। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर की जानकारी अब पोस्टमैन घर-घर जाकर देंगे। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित केंद्र सरकार की एक नई योजना है, जिसका उद्देश्य देश के एक करोड़ गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाना है, ताकि उन्हें महंगी घरेलू बिजली बिलों से राहत मिल सके। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए डाक विभाग को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी अब डाकिया ही करेंगे। योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे के अपना घर वाले परिवारों को मिलेगा। सोलर पैनल लगावने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी। सोलर रूफटाप के लिए आवेदन घर के रूफटाप की तस्वीर के साथ करना होगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी आरंभ हो चुके हैं।ऐसे करें आनलाइन आवेदन
पीएम सूर्य घर योजना के तहत आनलाइन आवेदन उपभोक्ता कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य को चयन करेंगे। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करना होगा। चयन करने के बाद आपके इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ता नंबर देना होगा। इसके बाद मोबाइल संख्या, ईमेल दर्ज करें। इसके अतिरिक्त इसमें दिए गए आवश्यक निर्देश का अनुपालन करना होगा। आगे से इसके लाङ्क्षगग के लिए आपका उपभोक्ता संख्या या मोबाइल संख्या ही प्रभावी रहेगा।75 से 18 प्रतिशत अनुदानपीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को 18 से 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाना है। इसमें एक किलोवाट पैनल लगवाने का खर्च 60 हजार रुपये के आसपास आएंगे। दो किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को 75 प्रतिशत अनुदान दिए जाएंगे। तीन किलोवाट वाले को 60, चार किलोवाट पर 45 प्रतिशत एवं 10 किलोवाट मीटर वाले उपभोक्ताओं को क्रमश: 36, 30, 26, 23, 20 एवं 18 प्रतिशत अनुदान देय होगा।

Posted By: Inextlive