पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन सहित 500 स्टेशन ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से होगा लैस

पटना ब्‍यूरो। दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्रा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। यात्रियों को प्लेटफॉर्म टे्रन आवागमन संबंधित समस्त जानकारी स्क्रीन दिखाई देगा। इसके लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय हाजीपुर के सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की लांचिंग की। प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को बहुत ही कम लागत पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा।

-चार घंटे पहले मिलने लगेगी जानकारी
सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम
सीम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन आवागमन संबंधित पूरी जानकारी
इनमें ट्रेनों के आगम,प्रस्थान समय, रनिंग स्टेटस के साथ-साथ कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी ये सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीन पर देख पाएंगे। अगर किसी तकनीकी कारणवश प्लेटफार्म में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इसकी भी सूचना प्रदान की जाएगी।

-कोच की मिलेगी सही जानकारी
पटना से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक समस्या प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने के बाद होती है। दानापुर मंडल के कई स्टेशन कोच पोजिशन जानने के लिए प्लेटफॉर्मो पर बोर्ड नहीं लगे है। कई स्टेशनों पर लगे होने के बाद भी ठीक से काम नहीं करता है। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम लगने के बाद
ट्रेन के कोच का क्रम भी देखा जा सकता है इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही क्रम पता लग पाएगा जिससे ट्रेन में चढऩे में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

Posted By: Inextlive