पीएन एंग्लो,रविन्द्र बालिका,गर्दनीबाग बालिका विद्यालय अंतिम चार में
पटना ब्यूरो। किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से खेली जा रही 15वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पूल ए से किलकारी व पीएन एंग्लो स्कूल एवं पूल बी से रविन्द्र बालिका विद्यालय व गर्दनीबाग बालिका विद्यालय की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये पूल ए के लीग मैच में किलकारी ने आदर्श कन्या म। वि.यारपुर को 35-21,35-18 से व पीएन एंग्लो स्कूल ने एमएचएस स्कूल को 35-08,35-10 से एवं रविन्द्र बालिका विद्यालय ने गर्दनीबाग बालिका विद्यालय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 26-35,35-20,35-30 से व गर्दनीबाग बालिका विद्यालय ने बापू स्मारक बालिका विद्यालय को 35-26,35-24 से पराजित किया। इस पांच दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, राकेश रंजन, जिला सचिव डॉ। अरुण दयाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया।