चांसलर ट्रॉफी अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने अपने-अपने मैच जीत क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में चल रहे प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे.

पटना (ब्यूरो)। चांसलर ट्रॉफी अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पटना विश्वविद्यालय की महिला-पुरुष टीम ने अपना अपना मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में पटना की टीम ने पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया को 57-34 से और महिला वर्ग में भीम राव आंबेडरक विवि, मुजफ्फरपुर को हराकर पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

राज्यपाल ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया बल
पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में चल रहे प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे। उन्होंने पटना में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर चुके बिहार के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के साथ संवाद किया। इससे पहले राज्यपाल ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा एवं पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के बीच महिला वर्ग एवं एमिटी यूनिवर्सिटी व बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के बीच पुरुष वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया।

अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
एशियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कबड्डी की कप्तान रितु नेगी एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पूजा का महामहिम ने सम्मानित किया। राज्यपाल ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि वे कम सुविधाओं और अनेक चुनौतियों के बावजूद संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं और उन्होंने अपने राज्य और देश का नाम रौशन किया है। राज्यपाल ने महिला खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बेटियों को शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए और इसके लिए खेलकूद आवश्यक है।

बोले, विवि में भी 'खेलो इंडियाÓ का प्रावधान
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खेल विभाग के गठन की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिहार में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा तथा खिलाडिय़ों को विशेष सुविधाएँ मिलेंगी। 'खेलो इंडियाÓ के तहत भी विश्वविद्यालयों में खेलकूद के लिए प्रावधान किए गये हैं। भारत सरकार ने इस वर्ष खेल के लिए अनेक प्रावधान किए हैं जिसका लाभ बिहार को भी मिलेगा। उन्होंने बच्चों को खेलकूद से जोडऩे पर बल दिया।
आज के मैचों के परिणाम
पुरुष वर्ग
पटना विवि, पटना ने पूर्णिया विवि, पूर्णिया को 57-34 से, डॉ। भीमराव अंबेडकर विवि, मुजफ्फरपुर ने एमिटी विवि, पटना को 38-23 से, बीएन मंडल विवि, मधेपुरा ने बिहार एग्रीक्लचर साइंस विवि, पटना 48-9 से, मुंगेर विवि, मुंगेर ने नालंदा ओपन विवि, पटना को 43-31 से हराया।
महिला वर्ग
पटना विवि, पटना ने भीमराव अंबेडकर विवि, मुजफ्फरपुर को 41-33 से, पूर्णिया विवि, पूर्णिया ने बीएन मंडन विवि, मधेपुरा को 40-35 से, एलएनएम विवि, दरभंगा ने मुंगेर विवि, मुंगेर को 51-8 से, तिलका मांझी विवि, भागलपुर ने भागलपुर एग्रीकल्चरल विवि, सबौर को 40-3 से हराया।

Posted By: Inextlive